30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस में धक्का मुक्की कर विवाहिता का ज्वैलरी का बॉक्स पार , दो थाना पुलिस ने दौड़ाया, एसपी को रिपोर्ट

कुछ महिलाओं ने बस में धक्का मुक्की कर एक विवाहिता के पर्स से जेवरात का बॉक्स पार कर लिया

2 min read
Google source verification
CRIME IN UDAIPUR

बस में धक्का मुक्की कर विवाहिता का ज्वैलरी का बॉक्स पार , दो थाना पुलिस ने दौड़ाया, एसपी को रिपोर्ट

उदयपुर. चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर आते यहां सुन्दरवास के निकट कुछ महिलाओं ने बस में धक्का मुक्की कर एक विवाहिता के पर्स से जेवरात का बॉक्स पार कर लिया। विवाहिता को पता चला तब तक महिलाएं ठोकर चौराहे पर ही उतर गई। वारदात स्थल को लेकर प्रतापनगर व भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो दिन तक इधर-उधर दौड़ते हुए रिपोर्ट नहीं दी। परेशान परिवादी ने मंगलवार को एसपी को परिवाद दिया। कार शो-रूम में सेल्समैन रजा कॉलोनी सेक्टर-९ निवासी सोहेल पुत्र लतीफ अहमद आजम ने बताया कि उसकी पत्नी हीना बेग मांडलगढ़ गई थी। ज्वैलरी के बॉक्स में पांच तोला वजनी हार व कान के झुमके ले गई थी। शादी के बाद सोहेल ८ जुलाई को पत्नी को लेकर उदयपुर लौटा। वह पहले मांडलगढ़ से चित्तौडग़ढ़ व वहां से दूसरी बस से उदयपुर पहुंचे। बस में डबोक से तीन चार संदिग्ध महिलाएं सवार हुई। सुन्दरवास तक वह पत्नी के पास ही बैठा रहा, सेवाश्रम उतरने के कारण वह आगे आ गया। महिलाओं ने ठोकर से सेवाश्रम के बीच धक्कामुक्की करते हुए हेंडबैग से ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया। फिर तीनों महिलाएं ठोकर चौराहे पर उतर गई। सोहेल सेवाश्रम पर उतरा तभी पत्नी को बॉक्स गायब होने का पता चला। पूछताछ के बाद वह सेवाश्रम उतर गई। दम्पती ने प्रतापनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने भूपालपुरा थाने का केस होना बताया। भूपालपुरा थाने पर वारदात स्थल ठोकर के आसपास होने से प्रतापनगर थाने भिजवाया। दो दिन तक परिवादी दोनों थाने के लगातार चक्कर काटने के बाद एसपी को परिवाद पेश किया।

READ MORE : 29 घंटे की मशक्कत के बाद जयसमंद झील में युवक का शव निकाला

सीमेन्ट खरीदने के बहाने दुकानदार की जेब से ले उड़े 1.40 लाख


खेरवाड़ा. कस्बे में एक व्यापारी के यहां से साधु के वेश में आए उचक्के 1.40 लाख की नकदी चुरा ले गए। राणी रोड पर झल्लाराम ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक कान्तिलाल पुत्र देवजी कलाल के वहां लाल कार सें एक युवक उतरकर आया एवं 70 बोरी सीमेन्ट खरीदने का ऑर्डर दिया। ऑर्डर देने के बाद उसने कहा कि उक्त सीमेन्ट महाराज को चाहिए। उचक्के ने व्यापारी को झांसा देकर कहा कि स्नान करने के बाद ही महाराज सीमेंट खरीदेंगे। व्यापारी ने कहा कि वह स्नान करके आया है लेकिन उचक्का नहीं माना। जैसे ही व्यापारी स्नान कर आया और तोलिया लपेट लिया व पेंट काउंटर पर रख दी। बाद में उचक्के ने व्यापारी से कहा कि 70 बोरी सीमेन्ट 2 भागों में चाहिए। व्यापारी खाली सीमेन्ट का बैग लेने दुकान में गया तभी उचक्का व्यापारी की पेन्ट की जेब से एक लाख चालीस हजार लेकर भाग छूटा।