21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूसीसीआई के चुनाव आज, अध्यक्ष तो कोठारी निर्विरोध बने, घोषणा बाकी

वर्चुअल होगा मतदान

less than 1 minute read
Google source verification
UCCI Office File Pic

UCCI Office File Pic

उदयपुर. उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) के चुनाव गुरुवार को होंगे। मतदान की प्रक्रिया वर्चुअल होगी और इस बार चुनाव प्रचार भी सोशल मीडिया पर ही जमकर हुआ। वैसे बड़े पदों पर तो निर्विरोध निर्वाचन हो गया है जिनकी अधिकृत घोषणा परिणाम के साथ ही होगी। इसमें अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शामिल है।
वर्ष 2020-21 के लिए यूसीसीआई के चुनाव होने जा रहे है। कोरोना के चलते चुनाव की पूरी प्रक्रिया भी डिजिटल हो रही है। अध्यक्ष पद के लिए पहले निवर्तमान अध्यक्ष रमेश सिंघवी, कोमल कोठारी व आशीष सिंह छाबड़ा ने नामांकन किया था लेकिन सिंघवी व छाबड़ा ने नामांकन वापस ले लिया ऐसे में कोठारी निर्विरोध अध्यक्ष बन गए है। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए हेमंत जैन, मनीष गलुण्डिया, जीएस सिसोदिया ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से गलुण्डिया व सिसोदिया ने नाम वापस ले लिया और जैन निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष हो गए। उपाध्यक्ष के लिए मैदान में विजय गोधा व कपिल सुराणा के बीच मुकाबला है। इसी प्रकार अलग-अलग श्रेणियों में कार्यकारिणी सदस्यों के बीच भी मुकाबला है। स्मॉल एंड माइक्रो इटरप्राईजेज (ए-2) में 9 पदों के लिए 14 जने मैदान में है। परिणाम शाम तक घोषित किए जाएंगे।

खबरें ये भी पढ़े....

उदयपुर से जुड़ाव : नए मुख्य सचिव निरंजन आर्य को आइएएस सेवा में दूसरी पोस्टिंग उदयपुर में मिली थी

यूआईटी की डोर स्टेप डिलीवरी सर्विसेज पसंद आई नगर निगम को, मन बनाया शुरू करने का