
स्वतंत्रता सेनानी कनक मधुकर
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. शहर के सूरजपोल स्थित झीणीरेत चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. कनक मधुकर के नाम बहुत पहले नगर निगम कर चुका था लेकिन सरकारी रिकार्ड में अभी तक यह नाम अंकित नहीं हुआ जिसे आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को प्रचार प्रसार पुस्तकालय एवं सांस्कृतिक समिति की बैठक में फिर इस विषय को शामिल किया। सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष चन्द्रकला बोल्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में झीणीरेत चौक का नाम स्व. मधुकर के नाम करने का फैसला कुछ सालों पहले ले लेने के बाद भी अभी तक रिकार्ड में वह लागू नहीं हुआ। इस पर समिति ने फिर से निर्णय किया कि झीणीरेत का चौक मधुकर के नाम होगा। अब इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए विधिक रूप से इस पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। समिति ने शिवाजी नगर स्थित मीरा सामुदायिक भवन का नाम भी बदलकर मीरा यात्री निवास करने पर मुहर लगाई। महापौर गोविंदसिंह टांक ने जगदीश चौक पुस्तकालय के बारे में पूरी जानकारी ली। पुस्तकालय अध्यक्ष भगवत सिंह राव ने बताया कि पुस्तकालय में कुछ सदस्यों द्वारा पुस्तकें जारी कराने के बाद तय समयावधि में वापस जमा नहीं कराई जाती है। उप महापौर पारस सिंघवी ने कहा कि ऐसे सदस्यों पर प्रतिदिन 5 रुपए जुर्माना वसूला जाए। शहर में पंजीकृत सभी 15 वाचनालय पर चर्चा करते हुए तय किया कि
वाचनालयों की उपयोगिता को देखते हुए ही उनको चालू रखा जाएगा अन्यथा वाचनालय को अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया जाएगा।
नव वर्ष पर कोई कार्यक्रम नहीं
समिति ने तय किया कि नववर्ष समारोह के उपलक्ष में प्रतिवर्ष नगर निगम द्वारा दूध तलाई पर होने वाला आयोजन इस बार कोरोना वायरस के चलते नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार कोई आयोजन नहीं किया जाएगा।
Published on:
18 Mar 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
