
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शहर में संकल्प शिविर से पहले प्रशासन ने सडक़ों पर गड्ढे पाटने का संकल्प ले लिया। राज्य सरकार के बजट घोषणा व विधानसभा क्षेत्र के आए बजट से महज 15 दिन में शहर की 11.475 किलोमीटर की 14 सडक़ें चकाचक हो गई तथा 14 करोड़ की 12 किलोमीटर की 8 मुख्य सडक़ों पर काम चल रहा है, इनमें लगभग 2 पर काम पूरा हो चुका है। कुल 21 किलोमीटर क्षेत्रफल वाली इन सडक़ों पर एक ही रफ्तार में व एक ही रूट पर काम करवाया जा रहा है ताकि समय की बचत हो और काम जल्दी हो। शहर की सडक़ों को चकाचक करने के अब महापौर ने स्पष्ट कहा कि अब निगम के पूछे किसी ने सडक़ पर गड्ढा कर दिया तो खैर नहीं। उसके विरुद्ध कार्रवाई जाएगी।
इसके अलावा गली. मोहल्लों की छोटी.मोटी 67 सडक़ों के नगर निगम ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज रखे हैं।
...
इन सडक़ों का काम हो चुका पूरा
1. राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 14 सडक़ें स्वीकृत कीए जिसका काम पूरा हो चुका है।
. स्वरूपसागर ओवरफ्लो से दैत्यमगरी मुख्य रोड मोतीमगरी पुलिया तक
. शास्त्रीसर्कल से अशोकनगर मोक्षमार्ग रोड
. वर्धमान जैन स्थानक से महेश छात्रावास सेक्टर.4
. सेक्टर.4 जैन मंदिर से नेशनल मिष्ठान भंडार तक रोड
. मोक्षमार्ग सेक्टर.3 से मोक्षमार्ग एवं नवीनीकरण
. डोरेनगर मार्ग
. अशोकनगर रोड नम्बर.10 रोड
. अशोकनगर मायामिष्ठान सेक्टर.4 ऑफिस वाली गली
. हिरणमगरी सेक्टर.4 गल्र्स स्कूल से गजबन गार्डन
. सेक्टर.4 बीएसएनएल से गुरुनानक स्कूल तक
. सेक्टर.4 में पेट्रोल पम्प से पूजा पार्क तक रोड
. अम्बामाता चरक हॉस्टल तिराहे से राडाजी चौराहे तक
. पुलिस लाइन साउथ गेट से टेकरी चौराहे तक
. मल्लातलाई चौराहे से ब्रह्मपोल तक रोड
..
8 नई सडक़ें स्वीकृतए दो पर चल रहा काम
2. मुख्यमंत्री की 2021.22 की बजट घोषणा के अनुसार 14 करोड़ की कीमत की 8 नई सडक़ें काम के लिए स्वीकृत की गई।
यह सडक़ बन रही
. शास्त्रीसर्कल से कोर्ट चौराहा हॉस्पिटल से होते हुए चेतक शिक्षा भवन से काला किवाड़ तक तथा देहलीगेट से कोर्ट चौराहाए मीरा गल्र्स कॉलेज सुखाडिय़ा सर्कल होते हुए फतहपुरा तक काम चल रहा है।
इनका काम बाकी
. हाथीपोल से चेतक
. चेतक से लोककला मंडल से सुखाडिय़ा सर्कल तक
. शास्त्री सर्कल से आयड़ पुलिया तक
. खेमपुरा से प्रतापनगर चौराहे तक
. शास्त्रीसर्कल से मेन रोड भूपालपुरा
. पारस चौराहे से रेलवे पुलिया तक
..
17 नई सडक़ों भेज रखे प्रस्ताव
3. राज्य सरकार ने बजट 2022.23 में 10 करोड़ की लागत में सडक़ों के प्रस्ताव मांगा था। यहां से 17 सडक़ों का प्रस्ताव भेजाए जिसकी स्वीकृति बाकी है।
..
पार्षदों ने भी 50 सडक़ों की सौंपी लिस्ट
4. मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत 2022.23 में सडक़ों के दुरस्तीकरण के प्रस्ताव मांगें। इस पर निगम ने पार्षदो से राय लेकर 50 छोटी सडक़ों के प्रस्ताव भेजे हैं।
..
गड्ढा करने से पहले देनी होगी निगम को सूचना
महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि मुख्य सडक़ों के अलावा व गली. मोहल्लों में निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने शहरवासियों से स्पष्ट कहा कि सडक़ों का निर्माण पूरा होने के बाद तीन साल तक कोई भी सडक़ पर अनावश्यक गड्ढा नहीं कर पाएगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी लेकिनए कनेक्शन व अन्य आवश्यक सेवा में अगर जरुरत हुई तो लोगों को पहले निगम से स्वीकृति लेनी होगी ताकि अधिकारियों को ध्यान में रहे और गड्ढा को तुरंत भरा जा सके।
...
पार्षदों से राय लेकर 50 छोटी सडक़ों के प्रस्ताव भेजे हैं। पीडब्ल्यूडी के अनुसार इन पर करीब 15 करोड़ का खर्च आना है। राज्य सरकार इसके लिए जो भी पैसा स्वीकृत करेगी उसे लेगेंए उसमें अगर कोई राशि कम पड़ेगी तो निगम अपने खर्च पर उस काम पूरा करवाएगी। कई भी सडक़ों के मामले में कमी नहीं आने दी जाएगी।
जी.एस.टांक महापौर,नगर निगम
----
Published on:
14 May 2022 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
