12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में सफाई कर्मचारी भर्ती का परिणाम घोषित, सूची देखने देर रात उमड़े अभ्यर्थी

आदेश मिलने के बाद आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने स्वास्थ्य शाखा और भर्ती से जुड़े कार्मिकों को ऑफिस में ही रुकने और भर्ती परिणाम जारी

2 min read
Google source verification
NAGAR NIGAM

सफाई कर्मचारी भर्ती : परिणाम घोषित, सूची देखने देर रात उमड़े अभ्यर्थी

उदयपुर . सफाई कर्मचारी भर्ती के परिणाम की घोषणा एवं सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पर उच्च न्यायालय का स्थगनादेश हटाने के बाद नगर निगम ने शुक्रवार रात करीब दस बजे कलक्ट्रेट एवं निगम परिसर में सफल अभ्यर्थियों की सूचियां चस्पा की। सूचना पर सूचियां देखने के लिए देर रात अभ्यर्थी उमड़े। जिनका नाम सूची में आ गया, उन्होंने खुशी मनाई। स्थगनादेश हटाने के बाद स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने जिला कलक्टर व नगर निगम को शुक्रवार को परिणाम घोषणा, सूचियां चस्पा करने एवं नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए। इसपर शाम को नगर निगम ने काम शुरू कर दिया।

READ MORE : पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा : उदयपुर में 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे

दफ्तर बंद होने से पहले रोका स्टाफ
जयपुर से आदेश मिलने के बाद आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने स्वास्थ्य शाखा और भर्ती से जुड़े कार्मिकों को ऑफिस में ही रुकने और भर्ती परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
ट्रेजरी से लाए सीलबंद लिफाफे
स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में टीम ने रात को ही कलक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी से पूर्व में निकाली लॉटरी के सीलबंद लिफाफे निकलवाए। बाद में अन्य प्रक्रिया पूरी कर निगम और कलक्टे्रट के सूचना बोर्ड पर सूचियों को चस्पा किया गया। साथ ही उनकी फोटोग्राफी भी की गई।
छोटे समारोह कर देंगे नियुक्ति पत्र: इसकी अगली प्रक्रिया के तहत शनिवार को जिनके नाम सूची में आए उनके नाम के नियुक्ति पत्र तैयार किए जाएंगे। सरकार के निर्देशों के तहत नियुक्ति पत्र बनने के बाद एक संक्षिप्त समारोह कर चयनितों को प्रदान किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को नियुक्ति पत्र दे सकते हैं।

नाकारा सामुदायिक भवन गोद देंगे तो जर्जर होंगे नीलाम
नगर निगम की राजस्व समिति ने लिया प्रस्ताव


उदयपुर . शहर में नगर निगम की ओर से बनाए गए सामुदायिक भवनों में से कई बेकार हो चुके हैं जिन्हें गोद दिया जाएगा, वहीं जो भवन जर्जर हो गए, उनको नीलाम कर निगम की कमाई बढ़ाएगी।
यह प्रस्ताव शुक्रवार को नगर निगम की राजस्व समिति की बैठक में पारित किया गया। समिति अध्यक्ष नानालाल वया की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि जनहित में विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन बनवाए गए, जो वर्तमान में अनुपयोगी हैं। ऐसे भवनों को चिह्नित कर मोहल्ला विकास समिति या गैर सरकारी संस्थाओं को देकर उनको उपयोगी बनाया जाएगा। साथ ही ऐसे सामुदायिक भवन जो पिछले दो वर्षों से उपयोग में नहीं आए या जर्जर अवस्था में हैं, उनको नीलाम कर निगम की आय अर्जित की जाएगी। समिति ने दोनों प्रस्ताव पारित किए।

हरियाली अमावस्या मेले पर ये किए निर्णय
मेले की अस्थायी दुकानों की नीलामी में महिलाओं व विकलांग के लिए आरक्षित दर लागू होगी।
झरिया मार्ग पर निर्मित 13 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
चांदपोल पुलिया के पास पर्यटकों की सुविधा के लिए 40 गाडिय़ों की क्षमता वाले निर्माणाधीन पार्किंग स्थल भी नीलामी प्रक्रिया से ही किया जाएगा।
पर्यटकों के मनोरंजन व ऊंट व घोड़ों की सवारी के लिए आए तीन आवेदनों पर चर्चा की। उनको फतहसागर के देवाली छोर पर खड़ा रहने के लिए स्थान निर्धारित किया गया।