scriptउदयपुर कलक्टर बोलीं…छात्रावासों को लेकर कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त | udaipur Collector | Patrika News

उदयपुर कलक्टर बोलीं…छात्रावासों को लेकर कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

locationउदयपुरPublished: Aug 13, 2019 02:29:10 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

udaipur Collector छात्रावास अधीक्षकों की बैठक में सख्ती से आईं पेश

udaipur Collector

udaipur Collector

उदयपुर. udaipur collector जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर आनंदी ( udaipur collector anandi ) ने समस्त आश्रम छात्रावासों ( Tad hostel ) अधीक्षकों की बैठक ली। इनसे संवाद करते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को विद्यार्थियों को छात्रावास में सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने और पढ़ाई के लिए उचित वातावरण तैयार करने के लिए पुरजोर प्रयास करने को कहा। कलक्टर ने गत दिनों किए निरीक्षण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जवास छात्रावास तथा जनजाति विभाग के बम्बोरा व भरडिय़ा छात्रावास में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई । इन्हें सुधारने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों व छात्रावास अधीक्षकों को पाबंद किया। कलक्टर ने कूण छात्रावास में निरीक्षण दौरान पाई गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना भी की।
सफाई के लिए भी किया पाबंद
कलक्टर ने सभी छात्रावासों में साफ. सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई, डाइनिंग हॉल, कमरों एवं शौचालयों की नियमित साफ. सफाई करवाने तथा गद्दे, चद्दर, तकिए को साफ. सुथरा रखने को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने छात्रावासों में नामांकन, प्रवेश, विद्यार्थियों के ठहराव, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं कलेक्ट एप, परीक्षा परिणाम, कोचिंग एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सामग्री की समीक्षा की। udaipur Collector जनजाति विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप पानेरी और समस्त छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो