21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video…मणिपुर हिंसा के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली निकाल प्रदर्शन

मणिपुर हिंसा के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली निकाल प्रदर्शन किया

less than 1 minute read
Google source verification
Video...मणिपुर हिंसा के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली निकाल प्रदर्शन

Video...मणिपुर हिंसा के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली निकाल प्रदर्शन

उदयपुर, बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मणिपुर हिंसा के विरोध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह देहली गेट पर एकत्रित हुए जहां पर सभी ने एकजुट होकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की एवं अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए देहली गेट से धान मंडी, तीज का चौक, लखारा चौक होते हुए नाडा खड़ा बापू बाजार देहली गेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचे जहां पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नेताओं ने अपने वक्तव्य दिए। सीडब्ल्यूसी सदस्य पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं पर आदिवासियों पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं और जो हिंसा हो रही है वह किसी भी तरह माफी लायक या बर्दाश्त करने लायक नहीं है और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए बैठे हैं जो देश हित में नहीं है हमारी मांगे कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़े और मणिपुर के बारे में कड़क फैसला ले ताकि वहां की जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ आदि ने संबोधित किया। बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मोदी सरकार को मणिपुर प्रकरण में बर्खास्त करने की मांग की।