21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM के पुत्र और MLA विक्रमादित्य सिंह के विरुद्ध कोर्ट से समन जारी

हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और रामपुर बुशहर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य, विधायक विक्रमादित्य सिंह के विरुद्ध उदयपुर की अदालत ने समन जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
court.jpg

patrika

उदयपुर। हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और रामपुर बुशहर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य, विधायक विक्रमादित्य सिंह के विरुद्ध उदयपुर की अदालत ने समन जारी किया है। विधायक विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता और बहनोई अंगद सिंह के विरुद्ध अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 से समन जारी हुआ।

मामला घरेलू हिंसा का है, इसे लेकर करीब डेढ़ माह पूर्व उदयपुर के महिला थाने में वाद दायर हुआ था। स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर उच्चाधिकारियों से अवगत कराया। ऐसे में बीते दिनों विधिवत रूप से कार्रवाई के बाद मसला कोर्ट में पहुंचा। ऐसे में केस के दायरे में आने वाले सभी लोगों को बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होना है।

पहले 17 नवम्बर को थी पेशी
उल्लेखनीय है कि राजसमंद में आमेट के परिवार की सुदर्शना सिंह चूण्डावत ने गत 17 अक्टूबर को घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत कोर्ट में वाद पेश किया था। इसमें पति, सास, ननद और बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट थी। कोर्ट ने चारों आरोपियों को पूर्व में 17 नवम्बर को पेश होने के लिए समन दिया था। तय तिथि पर पेश नहीं होने पर कोर्ट ने 14 दिसम्बर को पेश होने का समन देते हुए चारों को पेश होने को कहा है।