
उदयपुर. गोवर्धनविलास थाना पुलिस के बारापाल स्थित पेट्रोल पम्प पर मारपीट व लूटपाट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक बाल अपचारी डिटेन किया है।
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को करणपुर निवासी जगदीश पुत्र शंकर ने रिपोर्ट दी थी। बताया था कि बारापाल स्थित पेट्रोल पंप पर काम के दौरान तीनों युवक कार से आए। मामूली बात पर बहसबाजी हो गई। तीनों ने दस-बारह लोग बुलाए। लात-घूसों व लट्ठ से मारपीट की। पुलिस को सूचना दी। पेट्रोल पंप पर भारी तोडफ़ोड़ की। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
थानाधिकारी बद्री लाल ने बताया कि काया फला आमली घाटी निवासी कल्याणसिंह पुत्र राजसिंह, अमरसिंह पुत्र राजसिंह, सोनू पुत्र भेरूलाल, नानीगली जगदीश चौक उदयपुर निवासी गजेन्द्र पुत्र विजयसिंह, बारापाल फलावाडी निवासी नाथू पुत्र नारायण, निवासी गोतम पुत्र नारायण को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मामूली बात को लेकर पम्प कार्मिक और युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। युवकों ने आवेश में आकर अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी की तोडफोड हो गइ।
Published on:
23 Jul 2021 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
