31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पम्प पर मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

एक बाल अपचारी डिटेन

less than 1 minute read
Google source verification
55.jpg

उदयपुर. गोवर्धनविलास थाना पुलिस के बारापाल स्थित पेट्रोल पम्प पर मारपीट व लूटपाट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक बाल अपचारी डिटेन किया है।
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को करणपुर निवासी जगदीश पुत्र शंकर ने रिपोर्ट दी थी। बताया था कि बारापाल स्थित पेट्रोल पंप पर काम के दौरान तीनों युवक कार से आए। मामूली बात पर बहसबाजी हो गई। तीनों ने दस-बारह लोग बुलाए। लात-घूसों व लट्ठ से मारपीट की। पुलिस को सूचना दी। पेट्रोल पंप पर भारी तोडफ़ोड़ की। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।

थानाधिकारी बद्री लाल ने बताया कि काया फला आमली घाटी निवासी कल्याणसिंह पुत्र राजसिंह, अमरसिंह पुत्र राजसिंह, सोनू पुत्र भेरूलाल, नानीगली जगदीश चौक उदयपुर निवासी गजेन्द्र पुत्र विजयसिंह, बारापाल फलावाडी निवासी नाथू पुत्र नारायण, निवासी गोतम पुत्र नारायण को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मामूली बात को लेकर पम्प कार्मिक और युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। युवकों ने आवेश में आकर अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी की तोडफोड हो गइ।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग