
दिल्ली के यात्री अटके रहे पांडोली में
उदयपुर. उदयपुर से दिल्ली जाने वाली चेतक एक्सप्रेस का इंजन बुधवार शाम पांडोली में फेल हो गया। उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी के अटकने के साथ ही उदयपुर से कोटा होकर दिल्ली जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा। इससे चित्तौडग़ढ़-उदयपुर के बीच तीन ट्रेनें अटक गई।
चेतक एक्सप्रेस उदयपुर से निकलकर पांडोली पहुंची थी कि इंजन फेल हो गया। गाड़ी सिंगल लाइन पर ही रुक गई। इससे जयपुर से उदयपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा घोसुंडा में ही अटक गई। इंटरसिटी में उदयपुर आ रहे यात्री और चेटक एक्सप्रेस में दिल्ली जा रहे यात्री बीच में अटककर परेशान हो गए। चेटक एक्सप्रेस के यात्रियों को तो इंजन फेल होने की जानकारी मिल गई, लेकिन इंटरसिटी के यात्री जानकारी के अभाव में परेशान होते रहे। वे उदयपुर में परिजनों को जानकारी देने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर कॉल करके ट्रेन रुकी होने का कारण पूछते रहे। चेतक एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से मेवाड़ एक्सप्रेस को भी आधे घंटे तक रोकना पड़ा। मेवाड़ एक्सप्रेस आधा घंटा देर से चली, वहीं जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी डेढ़ घंटा देरी से उदयपुर पहुंची।
चित्तौडग़ढ़ से आया इंजन
चित्तौडग़ढ़ के स्टेशन मास्टर जीपी गुप्ता ने बताया कि इंजन फेल होने के बाद चित्तौडग़ढ़ और मावली दोनों जगह से बैकअप इंजन मंगवाए गए। घोसुंडा में चेतक एक्सप्रेस का इंजन बदला गया। दूसरे इंजन के आने पर चेतक एक्सप्रेस को घोसुंडा तक पहुंचाया गया। यहां एक लाइन से मेवाड़ एक्सप्रेस को गुजारा गया, वहीं दूसरी लाइन पर खड़ी जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी को रवाना किया गया।
Published on:
12 Aug 2021 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
