
उदयपुर एसीबी ने पटवारी को 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने पाली जिले के कुरना गांव में पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने जमीन का नामांतरण करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि पाली जिले में घाचियों का वास रूपावास निवासी पटवारी घेवर चंद पुत्र रूपाराम घाची को गिरफ्तार किया गया। वह बाला में पटवारी है, जबकि कुरना पटवार हल्के का अतिरिक्त चार्ज है। पटवारी ने परिवादी की खरीदी जमीन की पार्टनरशिप डीड का नामांतरण खोलने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। बुधवार को रिश्वत मांगी जाने की पुष्टि होने पर गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई। पटवारी ने अपने मूल पटवार मंडल में रिश्वत ली। ब्यूरो की टीम ने पटवारी घेवरचंद को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई में उपअधीक्षक प्रमेंद्र कुमार, हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार, अजय कुमार, नन्दकिशोर पंड्या, राजेश कुमार, दिनेश कुमार की मौजूदगी रही।
Published on:
12 Aug 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
