11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध वसूली के चलते युवक पर चाकूवार करके लूटा

सेक्टर 11 महावीर कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध वसूली के चलते युवक पर चाकूवार करके लूटा

अवैध वसूली के चलते युवक पर चाकूवार करके लूटा,अवैध वसूली के चलते युवक पर चाकूवार करके लूटा,अवैध वसूली के चलते युवक पर चाकूवार करके लूटा

उदयपुर. सविना थाना क्षेत्र में सेक्टर 11 महावीर कॉम्प्लेक्स के पास शुक्रवार रात को अवैध वसूली के चलते तीन उचक्कों ने एक युवक पर चाकूवार करके घायल कर दिया। युवक से 9 हजार रुपए, चांदी का ब्रेसलेट और एक तोला सोने की चेन छीन ले गए।

बताया गया कि खांजीपीर निवासी आरिफ मंसूरी पुत्र शमसुद्दीन मंसूरी पर चाकूवार किया गया। तीन उचक्कों की ओर से मारपीट के दौरान युवक का साथी सेक्टर 11 महाराज जी का अखाड़ा निवासी सोनू लौहार जीतूलाल लौहार भी घायल हो गया। उचक्कों के भागने के बाद आसपास के लोगों ने लहूलुहान हुए दोनों घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद घायल युवक ने सविना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीडि़त आरिफ ने बताया कि सेक्टर 11 महावीर कॉम्प्लेक्स के पास उसका टेंट का व्यवसाय है। रात करीब 10 बजे वह और उसका कर्मचारी टेंट का सामान उतार रहे थे। इसी दौरान तीन उचक्के आए और रुपए मांगने लगे। मना करने पर पत्थर फेंके और आरिफ के सिर में चाकू से दो बार वार कर दिया। उनके पास से नकदी आदि छीन ले गए। पीडि़त ने बताया कि उचक्के प्रिंस, बापू और विशाल नामक व्यक्ति थे। वे आए दिन अवैध रूप से पैसे मांगते हैं। शुक्रवार को रुपए देने से इनकार करने पर चाकूवार कर दिया।