
वेट एमनेस्टी स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग
उदयपुर. उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर एवं उपायुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग को ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने अपनी परेशानी बताकर समाधान की मांग की। एमनेस्टी स्कीम की अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 करने की मांग की। अध्यक्ष सीडीएस बाबेल, सचिव पंकज जैन ने बताया कि वैट संबंधी पुराने मामलों को निपटाने के लिए इसी वर्ष 24 फरवरी को एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की थी, जिसमें व्यापारी ने आवेदन करने की अंतिम 30 सितंबर रखी। बताया कि अधिक मात्रा में कर निर्धारण ऑर्डर्स में सुधार के लिए आवेदन पेंडिंग होने, इनपुट कर मिसमैच समाधान में समय लगना, वर्ष 13-14 से पुराने एसेसमेंट ऑर्डर पोर्टल पर उपलब्ध नहीं होना, जमा हो चुके कर चालानों का आरसीआर वेरीफाई नहीं होना, पुराने एसेसमेंट ऑर्डर कर निर्धारण एवं डीलर को समय पर नहीं मिलना, कर भवन में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या साथ ही पोर्टल की कनेक्टिविटी की समस्या होने से वेट एमनेस्टी स्कीम आगे बढ़ानी चाहिए।
Published on:
29 Sept 2021 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
