
मो. इलियास/उदयपुर. शहर में हिरणमगरी-माली कॉलोनी नई सौ फीट रोड से बुधवार दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने देर रात सभी को पकड़ा तो मामला एक युवती से बातचीत को लेकर मामूली झगड़ा निकाला। किसी की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं देने पर हिरणमगरी थानापुलिस युवक को कार में ले जाने वाले चारों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। हिरणमगरी थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि सिंधियों को बडग़ांव वल्लभनगर तनुज पुत्र राजकुमार शर्मा, हीरानगर नगर यश पुत्र देवीलाल मीणा, सिंहाड़ बम्बोरा कमलेन्द्र उर्फ राहुल पुत्र गोपाल सिंह गहलोत, सेक्टर-14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नीतेश उर्फ सोनू पुत्र केशवलाल डांगी ने सलूम्बर निवासी प्रतीक नरसावत को कार में डालकर ले गए थे। जिन्हें देर रात पकड़ा।
राहगीर ने दी कंट्रोल रूम पर सूचना
करीब 4 बजे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास सौ फीट रोड पर एक काले रंग की एक कार में चार लडक़े आए और एक युवक को उठाकर ले गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर सीआई राजेश यादव मय टीम मौके पर पहुंचे, दुकानदारों ने बताया कि एक लडक़ा व लडक़ी बात कर रहे थे, तभी एक कार आई उसमें से चार लडक़े उतरे और वे लडक़ी से बातचीत करते हुए गहमा गहमी हो गई। मौके पर भीड़ एकत्रित होते ही वे लडक़ी के साथ मौजूद लडक़े को कार में डालकर ले गए। लडक़ी भी अपने रास्ते चली गई और वो पांचों लडक़े भी कार से चले गए। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उन्हें कार के 4711 नम्बर मिले।
कार के नम्बर से खुला राज
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई तथा कार के नम्बर के आधार पर परिवहन विभाग से पता किया तो यह कार खेरवाड़ा में सत्यनारायण ननावा के नाम दर्ज थी। खेरवाड़ा पता किया बताया कि कार उदयपुर में हीरानगर में रहने वाले जीजा देवीलाल मीणा के पास है। पुलिस टीम वहां पहुंचे, देवीलाल ने बताया कि कार को तीन बजे यश उर्फ प्रिन्स सेक्टर-14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दोस्त नीतेश के यहां गया है। वहां गए तो पता लगा कि नीतेश साढ़े तीन बजे यश के साथ तनु व कमलेन्द्र के साथ बैठकर गया है। अभी तक नहीं आया, तलाश करते हुए देखा तो हिरणमगरी में ही चारों युवक कार में मिल गए।
लडक़ी ने बुलाया तो चारों युवकों को
नीतेश ने बताया कि उसकी ममेरी बहन के साथ सलूम्बर में प्रतीक नरसावत पढ़ता था। बहन व प्रतीक अभी उदयपुर में अलग-अलग जगह पढ़ रहे है। प्रतीक लगातार उसकी बहन से बात करने के लिए मिलना चाह रहा था, लडक़ी ने मना कर दिया। संयोगवश लडक़ी उसे सौ फीट रोड पर मिल गई। लडक़ी ने उसी समय नीतेश को फोन कर दिया तो वह दोस्तों के साथ कार लेकर पहुंच गया। बातचीत के दौरान भीड़ एकत्रित होने पर सभी युवक प्रतीक को कार में डालकर ले गए और हंसा पैलेस के यहां छोड़ दिया।
Updated on:
04 Oct 2018 03:07 pm
Published on:
04 Oct 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
