11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक कॉल कर डाकिये को बुलाओ घर, अपनों को भेजो राखी

एक कॉल कर डाकिये को बुलाओ घर, अपनों को भेजो राखी

less than 1 minute read
Google source verification
एक कॉल कर डाकिये को बुलाओ घर, अपनों को भेजो राखी

एक कॉल कर डाकिये को बुलाओ घर, अपनों को भेजो राखी

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

डाक विभाग ने भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में विशेष व्यवस्था प्रारंभ की है। डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि बहिनों की सहायता एवं सुलभता के लिए की गई इस व्यवस्था के तहत एक फोन कॉल पर संबंधित क्षेत्र के पोस्टमैन को घर बुलाकर डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा का लाभ उठा कर अपने परिजनों को राखी भेज सकते है। राखी की डाक को प्रेषित करने के लिए अलग से विशेष बैग भी बनाए गए है। राखी डाक के त्वरित वितरण की व्यवस्था की गई है। रक्षाबंधन के त्योहार पर उदयपुर शहर स्थित सभी डाकघरों को राखी के लिए वाटर पू्रफ लिफाफे भी उपलब्ध है, जिसे नजदीकी डाकघर से मात्र 10 रुपए देकर आसानी से खरीदा जा सकता है।
--
टैगोरनगर में सीवर कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सडक़ से दुर्घटनाएं
टैगोर नगर में सीवरेज कार्य के दौरान कई जगह पर सडक़ गड्ढे हो गए जिसे दुरस्तीकरण के बाद भी सडक़ का लेवल सही नहीं होने से आए दिन हादसे हो रहे है। क्षेत्रवासी प्रतापसिंह चौधरी ने बताया कि सडक़ के ऊपर नीचे वाली जगह के पूर्व में एक युवक की मौत हो गई थी तथा आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई जगह सीवरेज ढक्कन खुले पड़े है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से भी की लेकिन समाधान नहीं हो पाया।