
illicit liquor
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करी में मिलीभगत का भंडाफोड करने वाले तीन आबकारी अधिकारियों सहित पांच जनों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया गया। इससे पूर्व आबकारी आयुक्त डॉ.जोगाराम ने आयुक्तालय में झंडारोहण किया और गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। आबकारी निरोधक दल के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में 30 मई को सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली टीम के तीन सदस्य भी शामिल थे। टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद कर 15 वाहन जब्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस टीम के प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह, डूंगरपुर प्रहराधिकारी नरेन्द्र सिंह व भरतपुर प्रहराधिकारी नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। इनके अलावा मुख्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हितेश मीणा व अतिरिक्त आयुक्त जोन के रामेश्वर लाल को भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया। समारोह में अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन कविता पाठक, वित्तीय सलाहकार गिरीश कच्छारा, जिला आबकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर, उप वित्तीय सलाहकार विनय भाटी,आबकारी अधिकारी विजय जोशी,सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
--
उपमहापौर व पार्षद को भी मिला सम्मान
उदयपुर.नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी एवं वार्ड पार्षद हितांशी शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
नगर निगम कर्मचारी संघ महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि उपमहापौर पारस सिंघवी एवं पार्षद हितांशि शर्मा द्वारा कोरोना काल के दौरान जनहित में कई उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधि को जिला स्तरीय सम्मान मिलना नगर निगम के प्रत्येक कर्मचारी को सम्मान मिलने जैसा होता है। इसी खुशी में मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर दोनों का सम्मान कर ऊपरना पहनाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
Published on:
18 Aug 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
