20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video…छलकी खुशियां फतह हुआ सागर

छलकी खुशियां फतह हुआ सागर

less than 1 minute read
Google source verification
Video...छलकी खुशियां फतह हुआ सागर

Video...छलकी खुशियां फतह हुआ सागर

उदयपुर, श्रावण के पहले सोमवार को ही शहर की शान फतहसागर छलका। देर शाम संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दो गेट खोलकर खोले

इस मौके पर संभागीय आयुक्त व कलक्टर ने जिलेवासियों को इस मौके पर बधाई दी और कहा कि सावन के मौके पर उदयपुर वासियों के लिए यह बड़ी खुशी का पल है। उन्होंने कहा कि अपनी झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी में फतहसागर लाइफलाइन है और इसके भरने से उदयपुरवासियों की खुशियां परवान चढ़ती है।

इससे पहले विधि-विधान के साथ कमीश्वर व कलक्टर ने फतहसागर की पूजा-अर्चना की और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दो गेट खोलकर जलराशि को मुक्त किया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खोले गए जिससे 65.94 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।