
उदयपुर. शोभागपुरा चौराहे के पास 100 फीट रोड पर निर्माणाधीन रूफ टॉप रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। नवरात्र स्थापना पर 15 अक्टूबर को रेस्टोरेंट का उद्घाटन होना था। फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा था। अचानक आग से 50 लाख का रेस्टोरेंट पूरी तरह से जल गया। शोभागपुरा चौराहा स्थित ऑन द डेजर्ट रेस्टोरेंट में आग लगी। ऑनर श्यामसिंह राठौड़ और मनीष सालवी ने बताया कि नवरात्र स्थापना पर शुरुआत करनी थी। रेस्टोरेंट डेजर्ट थीम पर बनाया गया था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते परिसर को घेर लिया। आग से करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।
मौके पर अफरा-तफरी: रेस्टोरेंट में आग बढ़ती देख कर मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें : रात के अंधेरे में जिन हाथों से मोर्चरी में रखवाया शव, उसी में था बचपन का यार पता चला तो उन्ही हाथों से सर पकड़कर फफक-फफक कर रोया
अन्य दुकानें प्रभावित: ग्राउंड फ्लोर पर ब्रांडेड कपड़ों का शोरूम हैं। ऐसे में आग से आसपास के शॉप भी प्रभावित होने की आशंका थी। सुखेर पुलिस भी पहुंची।
दस दमकलों ने पाया आग पर काबू
फायर ऑफिसर शिवराम मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम 5.45 बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ऐसे में शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकल वाहन दौड़ाए गए। दस दमकल वाहनों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें : IMD Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 6 जिलों में आया बारिश का अलर्ट
लोगों की सजगता से बुझी आग
रेस्टोरेन्ट पर आग फैलने की स्थिति में अरिहन्त वास्तु निर्माण कम्पनी के कार्मिकों ने सजगता दिखाते हुए रूप मधुबन बिल्डिंग के फायर इक्यूपमेन्ट चालू कर दिए। दमकल वाहन का इंतजार ना करते हुए आग पर काबू पाने में योगदान दिया। इस दौरान डायरेक्टर सुरेश गुन्देचा, कर्मचारी जयपालसिंह मेड़तिया, रौनक अग्रवाल, सोहन रावल, पंकज जैन, तरूण लौहार, आशुतोष जांगिड़, ललित मीणा, पन्नालाल डांगी का सहयोग रहा।
Published on:
11 Oct 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
