
उदयपुर . शांत शहरों में शुमार लेकसिटी को बीते वर्ष न जाने किसकी
नजर लगी कि हर किसी का सुकून छीन लिया। हथियारों के फर्जीवाड़े के बीच रामरहीम का साया रहा तो अमन चैन की जगह यहां पर सोशल मीडिया व आपत्तिजनक नारों ने मन को ठेस पहुंचाई। साल खत्म होते-होते पुलिस भी कानून व्यवस्था बहाली में खूब पिटी। पूरे साल छोटी-मोटी घटनाओं के बीच पांच ऐसे बड़े हादसे हुए जिसने सभी को झंकझोर दिया। वर्ष 2017 के शुरुआत में ही सुखेर थाना क्षेत्र विशेष चर्चा में रहा। अधिकांश बड़े घटनाक्रम यहां हुए। केमिकल फैक्ट्री में आग से सात जने जिंदा जल गए तो इस क्षेत्र में चार ऐसे हत्याकांड हुए जिसमें अपनों ने ही अपनों की जान ले ली। अशोक विहार में एक से टी टैंक साफ करने के दौरान हुए हादसे ने चार जिंदगियां लील ली।
Updated on:
30 Dec 2017 02:47 pm
Published on:
30 Dec 2017 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
