उदयपुर. ट्रेन पर पथराव की फिर एक वारदात हो गई। पहले जहां वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था, वहीं अब जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव होना सामने आया है। महीने में यह तीसरी घटना है, जब ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। यह जांच का विषय है कि करतूत सोची समझी साजिश है या सिरफिरे का काम।