29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगरीय विकास कर बकाया होने पर दो सम्पत्ति सीज

अवकाश के दिन भी जमा होंगी राशि

less than 1 minute read
Google source verification
नगरीय विकास कर बकाया होने पर दो सम्पत्ति सीज

नगरीय विकास कर बकाया होने पर दो सम्पत्ति सीज

उदयपुर. नगर निगम की ओर से को नगरीय विकास कर बकाया होने पर सख्त कार्रवाई करते हुए संपत्ति को सीज किया गया।
निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि उदयपुर शहर में नगरीय विकास कर को लेकर निगम द्वारा अब सख्त रवैया अपनाया जाएगा। जो भी संपत्ति नगरीय विकास कर के दायरे में सम्मिलित की गई है और उनका सर्वे कर डिमांड जारी की जा चुकी है यदि उनके द्वारा अभी तक नगरीय विकास कर जमा नहीं किया गया है तो ऐसी सभी संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। निगम द्वारा इसी क्रम में कार्यवाही प्रारंभ की गई। राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर द्वारा कृषि मण्डी बाहर सिद्धि विनायक कोर्पोरेशन को सीज कर की गई। सिद्धि विनायक पर नगरीय विकास कर के अंतर्गत 11,16,328/- राशि बकाया चल रही है। उक्त कोल्ड स्टोरेज 17000 वर्ग फिर भूमि पर स्थित है।
इसी तरह कृषि मंडी के बाहर ही पटेल ट्रेडर्स नामक फर्म के बकाया 12,56,236/- नगरी विकास कर को वसूली के लिए पटेल ट्रेडर्स फर्म को अधिग्रहित सीज कर दिया गया है। उक्त दोनों संपत्तियों को कई बार डिमांड नोटिस देने व व्यक्तिगत संपर्क करने पर भी कर जमा नहीं करवाया गया था।
वित्तीय वर्ष 2022- 2023 समाप्ति पर होने के कारण उदयपुर के नागरिको की सुविधा को देखते हुए नगरीय विकास कर राशि जमा करने के लिए नगर निगम कार्यालय मे कैश काउंटर संख्या 12 ए ग्राउण्ड फलोर पर एवं यूडी टैक्स का कमरा संख्या 62 सार्वजनिक अवकाश 30 मार्च गुरूवार को भी खुला रहेगा। शहर वासी अपना नगरीय विकास कर 31 मार्च से पहले अवश्य रूप से जमा करवाए। अन्यथा उनकी संपत्ति को निगम द्वारा सीज किया जाएगा। समय पर अपनी राशि जमा करवाकर शहर वासी नियमानुसार ब्याज पैनल्टी में छूट एवं महिला करदाताओं के लिए लागू छूट का लाभ उठाए ।