भटेवर.(उदयपुर).कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मंगलवार रात जलती हुई कार को देखकर वाहन चालक अपनी गाड़ियों को दूर खड़ी करके रुक गए, इससे नेशनल हाइवे के एक तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर भटेवर चौकी से पहुंचे कांस्टेबल कुलदीप गुर्जर व राजवीर यादव ने जलती कार के पास से लोगों को दूर हटाया। सूचना पर कुछ देर बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम के हरिसिंह चौहान, भगवान लाल, करण, एम्बुलेंस कर्मी गोपाल खटीक, नारायण गुर्जर व खेरोदा थाने से एएसआई दौलत सिंह सहित जाप्ताभी मौके पर पहुंच गया।