24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर किसानों ने जताई आपत्ति

बम्बोरा लेम्पस चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर किसानों ने जताई आपत्ति

मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर किसानों ने जताई आपत्ति

बंबोरा.गींगला. उदयपुर जिले की बम्बोरा लेम्पस पर पहले चरण के तहत सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। इस पर पूर्व में प्रस्तावित मतदाता सूची में नामों को लेकर कई किसान सुबह ही कार्यालय पहुंच गए और चुनाव अधिकारी को आपत्तियां दर्ज करवाई। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद निस्तारण करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। अब ४ सितम्बर को संचालक मंडल सदस्यों का नामाकंन होगा और १३ सितम्बर को मतदान के बाद मतगणना होगी। किसानों ने बताया कि बम्बोरा लेम्पस के ११ ऋणी व एक १अऋणी सदस्यों के वार्ड निर्धारित कर २३ अगस्त को प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इस सूची पर आपत्ति जताते हुए किसानों ने चुनाव अधिकारी वैभव सिंह चौहान को बताया कि प्रस्तावित मतदाता सूची में अऋणी सदस्यों को ऋणी वाली सूची में नाम थे। जबकि कई सदस्यों के ऋणी के बावजूद सूची में नाम नहीं थे और वार्डो का भी सदस्यता क्रमांक से गठन नहीं होना बताया। इस पर चुनाव अधिकारी ने सभी की आपत्तियां लेकर सुनवाई करते हुए निस्तारण किया।इस दौरान व्यवस्थापक मांगीलाल व्यास, पूर्व उपप्रधान जोगेन्द्र पटेल, प्रधान प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, शंकर लाल सुथार, जगजीत सिंह चौहान,देवीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, अमित जारोली, रूपलाल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान, बंबोरा मंडल अध्यक्ष मावाराम पटेल, जिला सचिव सुखलाल पटेल, वीराराम सहित कई मौजूद रहे।

इनका कहना हैप्रस्तावित मतदाता सूची के बाद ४ दिन का समय दिया। सोमवार को जो भी आपत्तियां आई। सभी का निस्तारण करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

वैभव सिंह चौहान, निर्वाचन अधिकारी, बम्बोरा लेम्पस