24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलूम्बर जिले की नींव निर्माण के हम होंगे साक्षी

जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन का शुभारंभ

2 min read
Google source verification
सलूम्बर  जिले की नींव निर्माण के हम होंगे साक्षी

सलूम्बर जिले की नींव निर्माण के हम होंगे साक्षी

सलूम्बर. जिला बनने के बाद सोमवार को अस्थाई भवन में रिजर्व पुलिस लाइन का शुभारंभ जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने किया।

जिला मुख्यालय के ड़ाल चौराहा क्षेत्र में हाडा रानी महाविद्यालय के बालिका छात्रावास भवन में सोमवार को अस्थाई तौर पर पुलिस लाइन का शुभारंभ क्वार्टर गार्ड के साथ पुलिस ध्वज का मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान हुआ। जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने क्वार्टर गार्ड की सलामी के बाद भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में पुलिस के जवानों को संबोधित किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि नवगठित जिलों में प्रदेश की सबसे सुंदर एवं सुव्यवस्थित पुलिस लाइन का निर्माण सलूंबर का होगा, इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला निर्माण को लेकर उत्कृष्ट कार्य की जब भी चर्चा होगी तब हम सब मजबूत एवं सुव्यवस्थित नींव निर्माण के साक्षी होंगे। इससे पूर्व दोनों अधिकारियों का साफा बांधकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने कया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र बी पाटीदार, डिप्टी एसपी डूंगर सिंह चुंडावत, सलूंबर थाना अधिकारी प्रदीप बिठु एवं सराड़ा ,लसाडिया ,झल्लारा,परसाद ,गींगला ,जावर माइंस, सेमारी थाना सहित सभी थानाधिकारी व लाइन का जाप्ता मौजूद था ।

.................................

क्षेत्रीय वन अधिकार ने पदभार संभाला
लसाड़िया. लसाड़िया रेंज में रामलाल भील ने क्षेत्रीय वन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। अब तक रेंज लसाड़िया का चार्ज धरियावद क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजपाल मीणा के पास होने से ग्रामीणों को आने- जाने में दिक्कत हो रही थी। नए अधिकारी का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लसाड़िया में रेंज कार्यालय खुलने व क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद भार ग्रहण करने के बाद ग्रामीणों के सभी कार्य वहीं होंगे। इस अवसर पर रिटायर क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, कूण वनपाल सोनम मीणा, सहायक वनपाल बाबूलाल शर्मा, धनंजय सिंह शक्तावत, वन सुरक्षा प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।