
जयसमंद की पाल पर कल नहीं होगा महापड़ाव
उदयपुर. सलूम्बर. जयसमंद पाइप लाइन विरोध को लेकर शुक्रवार को जयसमंद की पाल पर होने वाला धरना प्रदर्शन प्रशासन की बैठक के बाद स्थगित कर दिया है। जयसमंद झील संघर्ष समिति की ओर से जयसमंद से उदयपुर जा रही बड़ी पाइपलाइन के विरोध में जयसमंद पर महापड़ाव का आह्वान किया गया था। इसे लेकर जिला कलक्टर कार्यालय सलूम्बर में जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरसिंह चुंडावत की उपस्थिति में जयसमंद संघर्ष समिति की बैठक हुई।जिसमें जयसमंद से उदयपुर के बीच पाइपलाइन का कार्य विरोध के बाद फिर शुरू होने पर चर्चा की गई। मौके पर संघर्ष समिति की मांगों की अवहेलना को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने समिति से वार्ता कर समझाईश की एवं उचित निर्णय का आश्वासन दिया। जयसमंद संघर्ष समिति ने आगामी निर्णय तक जयसमंद महापडाव को स्थगित कर दिया। बैठक में जयसमंद पंचायत समिति प्रधान गंगाराम मीणा, सोहनलाल चौधरी, परमानंद मेहता, देवीलाल कटारा, अंबालाल मीणा, देवीलाल मीणा, जवाहर लाल अहारी, प्रकाश जैन आदि मौजूद थे।
.........................
सीएलजी की बैठक में विजन 2030 पर मंथन
लसाड़िया. पुलिस थाना लसाड़िया में एएसआई कूण रामसिंह ने राजस्थान विजन-2030 व सीएलजी की बैठक ली। बैठक में सदस्यों ने बताया कि लसाड़िया थाने में नफरी कम होने से गश्त नहीं हो पा रही है। लसाड़िया बस स्टैंड पर आए दिन जाम लगने से परेशानी होती है। बैठक में विजन 2030 में आधुनिक हथियार से लैस थाना, पुलिस के रहने के आवास, अपराध में नियंत्रण, पुलिस थाने का आधुनिकीकरण होने आदि सुझाव दिए गए। इस दौरान कांस्टेबल मफतलाल, राजेश टेलर, उदयलाल रेगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, प्रिंस जैन, भेरूलाल मीणा, संजय जैन, देवीलाल मीणा, पूर्व सरपंच धनराज मीणा आदि उपस्थित थे।
Published on:
14 Sept 2023 01:53 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
