21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान की घटना

2 min read
Google source verification
कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

उदयपुर .जावर माइंस. टीडी थाना क्षेत्र में अहमदाबाद हाइवे पर मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जावरमाइंस कस्बे की ग्राम पंचायत सिंघटवाड़ा गांव कृष्णपुरा टाडीविरी निवासी कांस्टेबल राजकुमार मीणा (29) पुत्र दाडमचंद्र टीडी थाने में तैनात था। करीब 10:00 बजे थाने के पास ही नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर था। कांस्टेबल ने अहमदाबाद की ओर से तेज गति से उदयपुर आ रहे एक ट्रक को रुकवाने के कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका व कांस्टेबल को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोवर्धन विलास थानाधिकारी अजयसिंह राव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव टीडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद सिंघटवाड़ा के पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा, पूर्व सरपंच नारायण मीणा आदि थाने पहुंचे। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

.........................................

लगातार बारिश से केलूपोश मकान गिरे
परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे
जयसमंद . कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में चार दिनों से हो रही बारिश के कारण वीरपुरा ग्राम पंचायत के कन्तोड़ा गांव में दो केलूपोश मकान के हिस्से ढह गए । जिससे उसमें सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए । कन्तोड़ा नवयुवक मंडल पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल पटेल ने बताया कि कन्तोड़ा गांव की बेवा कुरी पत्नी रामा मेघवाल एवं बेवा पार्वती पत्नी नंगा मीणा के मकान के हिस्से रात करीब 12 बजे ढह गए। मकान के हिस्से गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर घर से बाहर निकल गए । जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । रात भर बारिश के कारण दोनों परिवारों को पड़ोसियों के घर शरण लेनी पड़ी। इधर मंगलवार सुबह सूचना पर वीरपुरा सरपंच नवल राम मीणा एवं पटवारी भूपेश ने मौका मुआयना कर मौका पर्चा बनाया । ग्रामीणों ने दोनों बेवाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है ।