
काल बनकर दौड़ा करंट, पिता-माता, पुत्र व पुत्री की मौत
कूण . (सलूम्बर) . सलूम्बर जिले के कूण थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढिकिया के बोडफला में गुरुवार रात आठ बजे शॉर्ट सर्किट से एक घर में करंट प्रवाहित होने से दंपती, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक छा गया। सुनाई दे रहा था तो सिर्फ परिजनों का क्रंदन। जानकारी के अनुसार बोडफला निवासी ऊंकार मीणा के घर में पास के पोल से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे करंट फैल गया, जिससे वह झुलस गया। उसे बचाने के लिए दौड़े पत्नी, पुत्र और पुत्री भी करंट की चपेट में आ गए।
चारों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना ढिकिया सरपंच पूनम चंद मीणा को दी। सरपंच की सूचना पर पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलाया।पुलिस के अनुसार हादसे में ऊंकार मीणा (68), उसकी पत्नी भमरी (67), पुत्र देवीलाल (25) व पुत्री मांगी (22) की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
आरआई गौतम लाल मीणा, पटवारी जयदीप सिंह, जनप्रतिनिधि कन्हैयालाल मीणा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह झाला, उपप्रधान धनराज पटेल, लसाड़िया सरपंच रूप लाल मीणा, विरम लाल मीणा, लक्ष्मण लाल मीणा, नाथुलाल मीणा, पूनम चंद मीणा सहित ग्रामीण मौजूद थे। इधर, सूचना मिलने पर रात्रि को सलूम्बर जिला कलक्टर प्रताप सिंह व डिप्टी डूंगरसिंह भी लसाडि़या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
Published on:
10 Nov 2023 03:26 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
