16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भींडर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से आभूषण ले भागे बदमाश

ग्राहक बनकर पहुंचे थे दुकान पर, मौका पाकर किया हाथ साफ

2 min read
Google source verification
भींडर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से आभूषण ले भागे बदमाश

भींडर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से आभूषण ले भागे बदमाश

उदयपुर. भीण्डर.कानोड़.भीण्डर .के सदर बाजार में ग्राहक बनकर आए दो बदमाश सोने के आमूषण चुराकर भाग गए। व्यापारी के शोर मचाने पर बाजार में चोरी की भनक लगी तब तक बदमाश बाइक लेकर बाजार से भाग चुके थे। सूचना पर भीण्डर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा। चोरी से पहले दोनों बदमाशों ने सामने की दुकान से रूमाल खरीद कर रैकी की और जेवरात की दुकान पर बुजुर्ग व्यापारी को देखकर वारदात को अंजाम दिया।भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि भीण्डर निवासी शंकरलाल (73) पुत्र जवैरलाल जैन डूंगरिया की सदर बाजार में श्रीधर मन्दिर के पास जेवरात की दूकान है। दुकान पर शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे बाइक लेकर दो लड़के आए और सोने के टोप्स व बालियां खरीदने की बात कहीं। शंकरलाल के पास उक्त जेवर नहीं होने से उन्होंने बाजार में कुंतीलाल जैन की दुकान से तीन जोड़ी सोने के टोप्स व बालियां लाकर बताई। दोनों युवकों ने पसंद नहीं आने की बात कहकर चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा। शंकर लाल चांदी की अंगूठी लेने उठे तभी एक युवक ने तीन जोड़ी सोने के टोप्स व बालियां जेब में रख दी। अंगूठी भी पसंद नहीं आने की बात कहकर दोनों रवाना हो गए। सोने के टोप्स व बालियां गायब होने पर व्यापारी पीछे भाग तब तक दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग छूटे थे। व्यापारी के चिल्लाने पर अन्य दुकानदारों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद भीण्डर पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दी और सीसीटीवी फुटेज के फोटो भी उपलब्ध करवाए। पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें भेजी, लेकिन देर रात तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बदमाशों द्वारा चोरी किए गए सोने के टोप्स व बालियां का वजन करीब डेढ़ तोला था, जिसकी बाजार कीमत करीब 75 हजार है।

चोरी से पहले सामने वाली दूकान से खरीदा रूमालदोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले जेवरात की दुकान के सामने स्थित एक कपड़े की दुकान से खरीदारी की। दोनों बदमाश कपड़े की दुकान पर पहुंचे व वहां से एक रूमाल खरीदा। इस दौरान इस दुकान में लगे हुए सीसीटीवी में दोनों बदमाश के चेहरे कैद हो गए। इसके बाद दोनों बदमाश सामने जेवरात की दुकान पर चले गये तो सामने वाली दुकान के बाहर लगे हुए कैमरे से भी तस्वीर कैद हुई। दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर कुछ दूरी पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग