
3 माह से पंजीयन कार्य ठप, भटक रहे ग्रामीण
उदयपुर. खेरोदा. पूर्व सरकार की ओर से प्रदेश में नए जिलों के गठन के साथ ही तहसीलें व उप तहसीलें नव सृजित की गई। इसी क्रम में उदयपुर जिले के खेरोदा में भी उप तहसील खेली गई, इसका उद्घाटन भी हो गया, लेकिन हैरत की बात यह है कि अब भी ग्रामीणों को अपने कामों के लिए भींडर तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
कस्बे में नवसृजित उप तहसील कार्यालय खेरोदा को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि उप तहसील कार्यालय में न तो राजस्व रेकाॅर्ड की कोई प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाती है और न ही यहां पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को उप तहसील खेरोदा से तहसील भिंडर के चक्कर काटना पड़ रहा है। वहीं, पिछले तीन माह से खेरोदा उप तहसील की सभी पंचायतों का दस्तावेज पंजीयन कार्य भी ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि तहसील के अधिकारियों से पूछने पर भी उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आने जाने में उन्हें परेशानी भी होती है। नई उप तहसील खोलने का कारण यह था कि उन्हें निकट ही सुविधा मिले और उन्हें अपने कामों के लिए दूर भटकना नहीं पड़े। लेेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों की समस्या के प्रति कोई गंभीर नहीं है।
इनका कहना है
ई ग्रास आई डी मैप नहीं हुई है। इसके लिए आगे प्रस्ताव भेजा हुआ है।
भंवर सिंह झाला, उप तहसील खेरोदा
Published on:
06 Dec 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
