
बिजली कटौती से परेशान किसान पहुंचे निगम कार्यालय, जताया विरोध
उदयपुर. मावली. क्षेत्र की खेमपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोरधनपुरा के दर्जनों किसान सोमवार को क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान होकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय मावली पहुंचे। जहां सहायक अभियंता मावली से मिलकर समस्या का निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि गोरधनपुरा जीएसएस से गोरधनपुरा गांव की बिजली सप्लाई को वाड़ी-धारता फीडर से जोड़ा हुआ है। यह फीडर काफी लंबा होने के कारण रखरखाव या कहीं भी फॉल्ट होने पर बिजली बंद हो जाती है। इससे ग्रामीणों व किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के चन्द्रशेखर जाट ने बताया कि गांव के ग्रामीण व किसान सुबह 6 बजे विद्युत सप्लाई चालू होने पर कड़ाके की सर्दी के बीच अपने खेतों पर पहुंचते है। जहां बिजली कटौती कर दी जाती है, ऐसे में किसानों को बार-बार मोटर चालू करने के दौड़ना पड़ता है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को 10 दिन का समय देकर गांव की लाइन को अलग करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। मौके पर अधिकारियों ने 2 दिन में सर्वे करवाकर रिपोर्ट लेकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोरधनपुरा सहित आसपास के क्षेत्र से बुजुर्ग किसान व युवा मौजूद थे।
.........................
इधर, कालीभीत में पांच दिन से जलापूर्ति ठप
कालीभीत. स्थानीय ग्राम पंचायत के लोहारफला में पांच दिन से नलों में पानी नहीं आने से ग्रामीण परेशान है। जलदाय विभाग द्वारा 1980 में पानी की टंकी बनाई गई। टंकी जर्जर होने की वजह से विभाग द्वारा लगभग 7 वर्ष पूर्व टंकी में पानी भरना बंद कर दिया और लगभग 5 वर्ष पूर्व पानी की टंकी को गिरा दिया गया। जो अभी तक नहीं बनी। इसके बाद विभाग द्वारा सीधे मोटर से नलों में पानी की सप्लाई दी जा रही थी। जिससे ऊंचाई वाले घरों में पानी नहीं जाता है। पांच दिन पूर्व पानी की मोटर जल जाने से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लगे पनघट से पानी भरना पड़ रहा है। क्षेत्र में विद्युत सप्लाई लगातार बाधित हो रही है, जिससे पनघट से भी पानी भरने में काफी समस्या हो रही है। इस संबंध में पूर्व वार्ड पंच राजमल चौधरी ने बताया कि गांव में विभाग की लापरवाही से आए दिन नलों में पानी नहीं आता है।
Published on:
09 Jan 2024 01:35 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
