
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत
कोटड़ा. (उदयपुर). उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर खोखरिया नाल सुरंग के समीप मंगलवार अपराह्न एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाधिकारी प्रभु सिंह चूंडावत ने बताया कि राजसमंद जिले के निवासी तीन युवक कार से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहे थे। अचानक खोखरिया नाल सुरंग के समीप कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और रोड के बीच बने डिवाइडर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कार की फाटक टूट जाने से दोनों युवक 50 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में श्रवण सिंह (32) पुत्र गुमान सिंह राजपूत निवासी सेमा, राजसमंद एवं कान सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह राजपूत निवासी कुंभलगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके नाम-पते की फिलहाल पुलिस को भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद पिंडवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी चुंडावत, हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, 108 एंबुलेंस व हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को 108 की मदद से बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
10 Jan 2024 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
