25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर-घर जाकर हो सकेगी टीबी रोगियों की पहचान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आई, भीण्डर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ राजस्थान में कुल चार मशीनें, जयपुर में दो, उदयपुर जिले में दो मिली, 43 लाख की है मशीन

less than 1 minute read
Google source verification
अब घर-घर जाकर हो सकेगी टीबी रोगियों की पहचान

अब घर-घर जाकर हो सकेगी टीबी रोगियों की पहचान

उदयपुर . भींडर. कानोड़ . जयपुर व उदयपुर के बड़े चिकित्सालय के बाद अब भींडर के राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय को भी टीबी रोग की जांच के लिए बड़ी सौगात मिली है। चिकित्सालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की आपूर्ति की गई है। जिसके संचालन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत तकनीशियन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्टेट लिड विलियमसन जै क्विंटन फाउंडेशन के संकेत गुप्ता ने बताया कि मशीन का संचालन व क्रियान्वयन डब्ल्यूजे क्लिंटन फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से किया जाएगा। यह एक्स-रे मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है। इस पोर्टेबल मशीन के माध्यम से टीबी रोग की पहचान करने में आसानी होगी, वहीं रोगियों को भटकना नहीं पड़ेगा। जो रोगी चिकित्सालय तक नहीं पहुंच पाते, उन गांवों में कैंप लगाकर एआई से लैस अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से मरीजों की टीबी जांच करेंगे। मशीन से ऑन द स्पाॅट रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे टीबी रोगी की पहचान एवं जल्द इलाज में मदद मिलेगी। कार्यशाला में स्टेट लीडर संकेत गुप्ता, डॉ. संकेत जैन बीसीएमओ भींडर, फागुन जैन इंजीनियर लैब इंडिया हेल्थ इन चेक, मनीष जैन, वर्ल्ड विजन इंडिया के ललित कुमार सालवी, कपिल भट्ट आदि उपस्थित रहे।

इनका कहना

राजस्थान में टीबी रोग की जांच के लिए चार पोर्टेबल मशीन आई हैं, जिनमें से दो जयपुर चिकित्सालय में, एक उदयपुर में व एक भींडर ब्लॉक के लिए दी गई हैं। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की लागत लगभग 43 लाख रुपए बताई गई है ।

डॉ. संकेत जैन

बीसीएमओ, भींडर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग