
रामांचक मुकाबले में डीएसएफसी देहरादून ने जीता खिताब
उदयपुर. जावर माइंस , कस्बे के जावर स्टेडियम में आयोजित 44 वीं हिंद जिंक मोहन कुमार मंगलम स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए फाइनल में डीएसएफसी देहरादून ने एसटीएफसी कश्मीर को एक गोल से हराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी जीप बालगुना, विशिष्ट अतिथि मजदूर संघ के संरक्षक व पूर्व विधायक रघुवीर सिंह मीणा, मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा, सीईओ, आईबीयू जावर राम मुरारी थे। मैच शुरू होने से पूर्व स्थानीय स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्टेडियम के बीच में विशाल शिव प्रतिमा स्थापित की गई। मुख्य अतिथि बालगुना ने कहा कि उन्होंने भारत में फुटबॉल के प्रति ऐसी दिवानगी दशकों में कहीं नहीं देखी, जैसी यहां। स्टेडियम में जगह कम पड़ने के बावजूद खेलप्रेमी पहाड़ी पर चढ़कर खेल का लुप्त उठाते हैं। यहां पर खेल की खूब संभावना है। 10 दिवसीय अखिल भारतीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने में आयोजन सचिव दीपक गाखरेजा, प्रतियोगिता समन्वयक अभिमन्यु सिंह राणावत, मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष नगाराम का सहयोग रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रतो दास, उपाध्यक्ष सिटी प्रेमनाथ, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय पारीक, प्रधान वित्त राघव पंचोली, प्रधान प्रशासन गजानन गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल लाल सरपटा, घोषणा कक्ष संचालक भूपेंद्र कुमार सालवी, मोतीलाल शर्मा , मैच कमिश्नर दिव्यराज सिंह राणा, मैच कोऑर्डिनेटर परवेज पठान, व सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के जसवंत सिंह, वीरेंद्र दलाल, स्टीबन, भेरू सिंह की मौजूदगी में मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किक मारकर किया गया। फाइनल मुकाबला डीएसएफसी देहरादून व एसटीएफसी कश्मीर के बीच 3:45 बजे शुरू हुआ। सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैच देखने का आनंद ले रहे थे। मैच शुरू होने के साथ ही देहरादून के खिलाड़ी कश्मीर पर हावी होते नजर आए। मध्यांतर तक खेल बड़ी ही तीव्र गति से चल रहा था। दोनों ही टीमें एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती रही परंतु मध्यांतर तक कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हुई। मध्यांतर के बाद मैच के 20 वें मिनट में देहरादून के खिलाड़ी राणा ने अच्छे पास के सहारे गोली को छकाते हुए गोल कर अपनी टीम को जीरो के मुकाबले एक गोल की बढ़त दिलाई, जो मैच समाप्ति तक बनी रही। व देहरादून की टीम विजेता रही। दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। पुपाड़िया व हुटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दो लाख व उपविजेता टीम को डेढ़ लाख का चेक दिया गया।
Published on:
30 Jan 2024 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
