
हाइवे पर रास्ता पूछने के बहाने दिन दहाड़े नकदी और जेवरात लूटे
उदयपुर. मेनार .| खेरोदा थानान्तर्गत मेनार डाक बंगले के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग चित्तौड़ हाइवे पर दिन दहाड़े जेवरात लूटने का मामला सामने आया है । हाइवे के पास खेत पर जाने के दौरान एक कार में बैठे व्यक्ति द्वारा चितौड़ का पता पूछने के बहाने बदमाशों ने जेवरात लूट लिए । इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित दंपती ने पुलिस को शिकायत की। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे करीब 2 अज्ञात बदमाश मेनार निवासी पति-पत्नी से धोखे से जेवरात लूटकर फरार हो गए। पीड़ित दुर्गाशंकर रूपज्योत ने बताया कि दिन में करीब 12.30 बजे वह और उसकी पत्नी गंगा देवी के साथ बाइक से मवेशियों के लिए चारा लेने हाइवे रोड़ के सर्विस लेन से होकर खेत पर िस्थत कुएं पर जा रहे थे। पुलिया खत्म होते ही 50 मीटर आगे राजश्री होटल के पास ही पहुंचे थे कि सर्विस रोड पर भटेवर की ओर से बिना नंबर की एक सफेद रंग की कार आई और दंपती के पास रुकी। उसमें से बाबा के वेश में 50 वर्षीय व्यक्ति और 25 साल का चालक वहां पहुंचे और चित्तौड़गढ़ जाने का रास्ता पूछा। दंपती ने बाइक पर चलते हुए रास्ते के बारे में बताया। इतने में ही हमारी बाइक रुक गई , उनकी कार बाइक के पास आकर रुकी और वापस वही सवाल किया, जिस पर दंपती ने दूरी एवं रास्ता बताया। बाबा के वेश में बदमाशों ने दंपती को झांसे में लेकर सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, उसके बाद अचानक कुछ पता ही नहीं चला और दंपती बेसुध से हो गए। बदमाशोें ने महिला का 3.5 तोले सोने टडा, एक तोले सोने के टॉप्स और प्राथीZ की जेब से करीब 10 से 12 हज़ार रुपए लेकर फ़रार हो गए। इस दौरान आसपास के ग्रामीण वहा एकत्र हो गए और हाइवे पर बदमाशों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन बदमाशो का कहीं भी पता नहीं चला। मामले को लेकर पीड़ित दंपती द्वारा खेरोदा थाने में रिपोर्ट दी गई है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
Published on:
14 Feb 2024 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
