
Photo- Patrika
उदयपुर। धानमंडी थाना पुलिस ने यूआईटी के प्लॉट का फर्जी पट्टा तैयार कर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इस भूखंड के बदले 32.51 लाख रुपए वसूल लिए थे।
पुलिस के अनुसार धानमंडी निवासी विजय साहू ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके साडू अमित साहू ने अपने प्रॉपर्टी के पार्टनर नाई निवासी अशोक राव के स्वामित्व का 1955 वर्ग फीट का एक भूखण्ड सवीनाखेड़ा में होने की बात बताई।
इस भूखंड का आबादी पट्टा 26 अगस्त, 1985 को तितरड़ी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है। अशोक राव को रुपए की आवश्यकता होने से बेचना चाहता है। प्रार्थी को अमित साहू ने अशोक राव से मिलाया।
अमित साहू के कहने पर अशोक राव पर विश्वास कर एग्रीमेन्ट करवाकर 32 लाख 51 हजार रुपए दे दिए। रजिस्ट्री से पहले यूआईटी ने इस प्लॉट पर बाउण्ड्री वॉल बनाकर उस पर यह सम्पति यूआईटी की होने का लिखवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने अमित साहू से भूखण्ड या रुपए लौटने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे।
इस पर धानमंडी थानाधिकारी गजवीरसिंह के नेतृत्व में टीम ने ज्योति नगर शोभागपुरा निवासी अमित साहू गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस कीअपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी तरह जांच-पड़ताल करें और सरकारी विभागों से वैधता की पुष्टि अवश्य करें।
Updated on:
10 Jul 2025 06:24 pm
Published on:
10 Jul 2025 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
