
उदयपुर: इलाज की वित्तीय सीमा अब हुई 1 लाख रुपए, एमपीयूएटी प्रबन्ध मण्डल की 49वीं बैठक में हुआ निर्णय
उदयपुर . महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल की 49वीं बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को गंभीर रोगों के इलाज के लिए वार्षिक वित्तीय सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने का निर्णय किया गया।
साथ ही प्रतिवर्ष 31 दिसम्बर तक पात्रता रखने वाले सहायक प्राध्यापक एवं सह-प्राध्यापकों के लिए जनवरी माह में शिक्षक पदोन्नति का निर्णय किया गया। वित्त वर्ष 2017-18 के पुनरीक्षित 157 करोड़ रुपए और 2018-19 के 138.98 करोड़ रुपए के बजट अनुमानों का अनुमोदन किया गया।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकों को केरियर एडवांसमेंट योजना के तहत पदोन्नति प्रदान की गई। मंडल ने नियमित भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर धरियावद विधायक गौतम लाल, सेवानिवृत्त अनुसंधान निदेशक डॉ. पीएल मालीवाल, डॉ. रामनिवास चौधरी, प्रवीण सिंह, सुहास मनोहर, डॉ. शशि जैन, डॉ. जीएस तिवारी, डॉ. ऋ तु मथारू, भारती राज, डॉ. कुमुदिनी चांवरिया, प्रियंका जोधावत आदि मौजूद थे।
READ MORE: कपड़े की दुकान से नकदी सहित हजारों का माल चुराया
पाणुन्द . गांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित दुकान से शुक्रवार रात चोर हजारों की नकदी, जेवर सहित कपड़े चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार चंपालाल अमराजी कुम्हार के कपड़े की दुकान के पास गोदाम का ताला तोडकऱ चोर करीब 50 हजार के कपड़े और दुकान में खिडक़ी के रास्ते घुस कर 40 हजार रुपए, 2 किलो ग्राम चांदी के गहने, सोने की डोड़ी एवं कपड़े चुरा ले गए। चंपालाल अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण घर पर था। सूचना पर भींडर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। चंपालाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में आग लगने हुआ था नुकसान: इससे पूर्व 31 अक्टूबर 2016 को रात में इसी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करीब 5 लाख के कपड़े जलकर राख हो गया था। चंपालाल अभी उस घाटे से उभरा ही नहीं कि यह चोरी हो गई।
Published on:
20 May 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
