20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह प्रमाण पत्र बनाने में बाबू ने ली ऊपर से रकम, संस्पेंड

नगर निगम में पार्षद के पिता से राशि ली

less than 1 minute read
Google source verification
नगर निगम

नगर निगम

उदयपुर. विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनाने को लेकर नगर निगम में राशि के लेन-देन से काम होता है। पिछले दिनों एक पार्षद के पिता से प्रमाण पत्र बनाने के बदले राशि लेने की शिकायत सामने आई तो पोल खुली और नगर निगम आयुक्त ने हाथों-हाथ बाबू को संस्पेंड कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नगर निगम को लोग जमकर कोस रहे है।
असल में निगम की पार्षद व विधि समिति की अध्यक्ष सोनिका जैन के पिता के साथ राशि लेनी की बात सामने आई। विवाह पंजीयन का कार्य देखने वाला बाबू राजेश जैन ने प्रमाण पत्र के नाम पर 500 रुपए लिए। बताते है कि बाद में शिकायत की तो पार्षदों के सामने उसने कबूल भी कर लिया। इस मामले में सोनिका व कुछ पार्षदों ने आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ को मौखिक पूरी कहानी बताई। आयुक्त को लिखित में शिकायत दी गई तब आयुक्त ने जैन को संस्पेंड कर दिया।

नरेगा तकनीकी कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन
उदयपुर. महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ (तकनीकी शाखा) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम यहां संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर उनकी मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन. मंत्री को संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, कोषाध्यक्ष राकेश पालीवाल व डूंगरपुर जिले के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा।