20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video…मां के दर्शन कर श्रद्धा से खिले बच्चों के चेहरे

- मंदिरों में अलसुबह से उमड़े भक्त - कहीं ढोल-नगाड़ों से तो कहीं महाआरती से हुआ मां का स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
Video...मां के दर्शन कर श्रद्धा से खिले बच्चों के चेहरे

Video...मां के दर्शन कर श्रद्धा से खिले बच्चों के चेहरे

उदयपुर. शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हुई। इसके साथ ही घर-घर माता की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के दौर शुरू हुए। इधर मंदिरों और देवरों में घटस्थापना की गई। माता के दर्शन करने के लिए अलसुबह से भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। श्रृंगारित प्रतिमा के दर्शन करने के साथ भक्तों के चेहरे खिल उठे। पांडालों में स्थापना के लिए शुभमुहूर्त में माताजी की प्रतिमाओं को लाया गया। विभिन्न मंडलों ने अलग-अलग आयोजन किए। इनमें कहीं शोभायात्रा के रूप में माताजी को लाया गया तो कहीं महाआरती करके उनका स्वागत किया गया।

शहर के अंबामाता, बेदला माता, नीमच माता, चामुंडा माता, अन्नपूर्णा माता, कालिका माता, करणी माता, आवरी माता सहित अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इन मंदिरों में सुबह से देर रात तक रह-रहकर भक्तों की कतारें लगती रही। शाम ढलने के साथ ही गरबा मंडलों में रौनक दिखाई देने लगी। मंडलों के पदाधिकारी संध्या आरती और गरबा आयोजन की तैयारियों में व्यस्त दिखे। कुछ मंडलों ने माताजी की महाआरती की और कुछ में भजन संध्या की गई। अधिकतर जगह गरबा के शुरुआत छोटे बच्चों ने की।

---------

सुथारवाड़ा में आतिशबाजी के साथ महाआरती

सुथारवाड़ा मित्र मंडल की ओर से नवरात्र के आयोजन के पहले दिन माताजी की महाआरती की गई। शाम 7.30 बजे आतिशबाजी के साथ माताजी की आरती शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

--------

ईडाणा माता मंदिर में शुरू हुआ नवचंडी यज्ञ

बड़गांव मनोहरपुरा िस्थत मां ईड़ाना माता मंदिर में रविवार से नवचंड़ी यज्ञ शुरू हुआ। यह यज्ञ 15 से 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यज्ञ सुबह 8.15 से दोपहर 2.15 बजे तक चल रहा है। यह आयोजन मां ईड़ाना परिवार एंड जय माता दी ग्रुप की ओर से किया जा रहा है।