
Udaipur new bridge (Patrika Photo)
झाड़ोल (उदयपुर): फलासिया, भांडेर और कोटड़ा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को अब जिला मुख्यालय उदयपुर तक बेहतर और सुगम आवागमन का नया विकल्प मिलने जा रहा है। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी की अनुशंसा पर जिला खनिज न्यास (डीएमएफटी) फंड से कोल्यारी नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
बता दें कि यह पुल लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। भाजपा फलासिया मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लगभग एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। फलासिया, भांडेर, कोटड़ा और आस-पास के गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला यह मार्ग अब हर मौसम में चालू रहेगा। साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह मार्ग आकर्षण का केंद्र बनेगा।
नया मार्ग आमलेटा घाटा होते हुए फुलवारी की नाल अभयारण्य, अम्बाजी और माउंट आबू तक पहुंच को आसान बनाएगा। इसके अलावा गुजरात से आने वाले पर्यटक भी इस मार्ग से झीलों की नगरी उदयपुर तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
पूर्व में पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बरसात में मार्ग अवरुद्ध हो जाता था, जिससे ग्रामीणों को विशेषकर आपातकालीन सेवाओं के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब इस नवनिर्मित पुल से भांडेर, पानरवा और बिरोठी क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
Published on:
02 Aug 2025 11:06 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
