15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी से निर्मित विश्व का पहला डाक टिकट महात्मा गांधी पर जारी हुआ

मात्र 10 हजार ही छपने से यह टिकट है दुर्लभ- डाक विभाग ने 2011 में जारी किया - महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर विशेष

2 min read
Google source verification
00055.jpg

धीरेंद्र कुमार जोशी. उदयपुर. महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी को हुई थी। ऐसे में इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। गांधीजी स्वदेशी वस्तुओं के साथ ही खादी के उपयोग पर जोर देते थे। ऐसे में डाक विभाग ने वर्ष 2011 में खादी से निर्मित महात्मा गांधी पर विश्व का पहला डाक टिकट जारी किया था। यह दुर्लभ डाक टिकट उदयपुर में मौजूद है।

मेवाड़ फिलैटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनय भाणावत ने बताया कि यह डाक टिकट 12 फरवरी, 2011 को जारी किया गया था। विशेष सूती खादी कपड़े पर मुद्रित 10 हजार डाक टिकट ही छापे गए हैं। ऐसे में ये दुर्लभ डाक टिकट है। भारत प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक में मुद्रित इस डाक टिकट पर मूल्य 100 रुपए अंकित है। इसका विक्रय मूल्य 250 रुपए था। यह विश्व का पहला डाक टिकट है जो कपड़े पर मुद्रित किया गया है।डॉ. भाणावत ने बताया कि इस डाक टिकट का आकार 39 गुणा 39 मिलीमीटर है। यह 130 गुणा 138 मिमी के आकार की मिनिएचर शीट पर जारी किया गया है।

------

यह है खास

शीट पर चरखा चलाते गांधीजी, महिलाएं, पुरुष बने हैं। इसके साथ ही गांधीजी के विचार भी दिए गए हैं। टिकट में गांधीजी का चेहरा और चरखा बना हुै। इसे जारी करने का वर्ष, गांधीजी के हस्ताक्षर आदि अंकित है।

-----

गांधीजी के निजी सचिव से मिलने का सौभाग्य

डॉ. भाणावत ने बताया कि वर्ष 2013 में पांडिचेरी के मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गांधीजी के निजी सचिव एवं स्वतंत्रता सैनानी वी कल्याणम थे। वे वर्ष 1943 से 1948 तक गांधीजी की मृत्यु तक उनके निजी सचिव रहे थे। डॉ. भाणावत ने उन्हें श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान कल्याणम ने गांधीजी की मृत्यु के समय साथ होने की बात कही और अन्य संस्मरण भी सुनाए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग