1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New District In Rajasthan: घटेगी जिला मुख्यालय से गांवों की दूरी, जयसमंद झील होगी सलूंबर का हिस्सा

मेवाड़-वागड़ के जिलों के मानचित्र में व्यापक बदलाव होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
New District In Rajasthan: घटेगी जिला मुख्यालय से गांवों की दूरी, जयसमंद झील होगी सलूंबर का हिस्सा

New District In Rajasthan: घटेगी जिला मुख्यालय से गांवों की दूरी, जयसमंद झील होगी सलूंबर का हिस्सा

New District In Rajasthan: उदयपुर . मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही मेवाड़-वागड़ के जिलों के मानचित्र में व्यापक बदलाव होगा। उदयपुर की ऐतिहासिक सबसे बड़ी जयसमंद झील अब नवगठित सलूंबर जिला का हिस्सा होगी। इसके साथी प्राकृतिक रूप से समृद्धता सलूंबर के खाते में जाएगी। उदयपुर से अलग कर सलूम्बर को नया जिला बनाने की मांग पिछले 40 साल से चल रही थी। इस मांग के पूरे होने से नए जिले में अब उदयपुर जिले की ग्राम पंचायतों के करीब 100 से ज्यादा गांव नए जिले में शामिल होंगे। इसके अलावा कई राजस्व गांव सलूम्बर जिले में शामिल होंगे। जो जिला मुख्यालय से करीब 100 से 125 किलोमीटर दूर है। इनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर जिले के सलूम्बर से सटे हुए क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इनमें खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सराड़ा, सेमारी, लसाडिय़ा पंचायत समितियों के कई गांव शामिल होंगे।

भीम की 12 पंचायतों की जिला मुख्यालय से घटेगी दूरी
उधर, ब्यावर नया जिला बनने से राजसमंद जिले की भीम ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों के करीब 100 गांव जुड़ जाएंगे। वर्तमान में इनमें से कई गांव 100 से 150 किलोमीटर तक जिला मुख्यालय से दूर हैं। गत वर्ष नवम्बर में भीम ब्लॉक के 36 राजस्व गांवों को ब्यावर में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें बोरवा, शेखावास, लगेतखेड़ा, डूंगरखेड़ा, बार, सारोठ, बलियावास, पंचायतों के ये 36 राजस्व गांव शामिल हैं। वर्तमान में अजमेर जिले की जवाजा पंचायत समिति के नजदीक हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग