22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलूम्बर जिला तो बन गया, अब राजस्व अर्जन चुनौती

सलूम्बर जिला तो बन गया, अब राजस्व अर्जन चुनौती

3 min read
Google source verification
dsc_0541_1.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

सरनी नदी के आंचल में बसा चारों ओर अरावली की उत्पत्काओं की सलामी लेता सलूम्बर कस्बा अब जिला घोषित हो गया है। मेवाड़ और वागड़ की लोक संस्कृति का संगम कहे जाने वाले सलूम्बर में बसे लोगों के चेहरों पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है, लेकिन वे उदयपुर से जुड़ाव किसी भी सूरत में खत्म नहीं करना चाहते। इसलिए संभागीय मुख्यालय नहीं बदलने की उनकी दिली इच्छा है। जिला बनने के बाद चुनौतियां भी कम नहीं है। सलूम्बर व उसके आसपास के ज्यादातर लोग रोजगार के लिए गुजरात व अन्य पड़ोसी राज्यों में जा चुके हैं। नई पीढ़ी के लिए रोजगार मुहैया करवाना कड़ी चुनौती के रूप में है। राजस्व अर्जन के लिए यहां बडे उद्योगों के पैर जमाने होंगे तो प्रकृति से परिपूर्ण इस धरा को नए डेस्टिनेशन के रूप में उबारना होगा। सलूम्बर व उसके आसपास ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय की अहम पहचान बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके विकसित करना होगा। ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और ट्यूरिस्ट सलूम्बर जाने काे लालायित हो।

--

बांटी मिठाइयां, निकाला जुलूस

सलूम्बर के जिला बनने पर नगर में खुशियों की लहर दौड़ गई। नगर वासियों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और जुलूस निकाला। जिला बनने के घोषणा के बाद न्यायालय परिसर में स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में अधिवक्ता एवं नगर के प्रबुद्धजनों की सभा हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल डांगी,परमानंद मेहता, नेता प्रतिपक्ष सोहनलाल चौधरी सहित नगर के वरिष्ठजनों ने विचार व्यक्त किए तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा का आभार व्यक्त किया। उसके बाद परिसर के बाहर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई। दोपहर 3 बजे होली चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सलूंबर जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता के साथ नगरवासी एकत्रित हुए। जहां से हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गानों पर नाचते हुए गांधी चौक स्थित बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना करने के बाद सभी महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहां सभी कार्यकर्ताओं ने फिर से विचार रखे।

--

सलूम्बर जिला बनने से यहां तेज गती से विकास होगा। जिला मुख्यालय होने से नए सरकारी कार्यालय खुलेंगे, कर्मचारी बढ़ेंगे। लोगों का रोजग़ार और व्यापार बढ़ेगा। इन्डस्ट्रीज खुलेगी और सरकारी व गैर सरकारी कामकाज को लेकर 70 किमी दूर उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे समय व धन दोनों की बचत होगी।

- दिनेश कुमार मालवी अध्यक्ष खाद्य एवं किराणा व्यापार मंडल

--

जिला मुख्यालय पर सभी प्रकार के कार्यालय खुलेंगे और उनके निर्माण से ही रोजगार की शुरुआत हो जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र का यहां के लोगों को अधिक से अधिक फायदा मिलेगा। साथ ही समय पर न्याय मिलेगा।

- परमानंद मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी
-----

सलूम्बर जिला बनने से महिलाओं के लिए नए रोजगार सृजित होंगे तो वहीं ग्रामीण महिलाओं के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। जिले की घोषणा स्वागत योग्य कदम है।

- राजेश्वरी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नपा सलूम्बर
--
जनजाति क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, यहां के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यहां से पलायन रुकेगा। कलक्टर, एसपी कार्यालय, कोर्ट जैसे कई सरकारी दफ्तर खुलेंगे। नई कोर्ट खुलने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा। राजनीति, भेदभाव और पक्षपात नहीं होगा।
- राकेश पूर्बिया, पूर्व बार अध्यक्ष
--
वर्ष 1988 से संघर्ष चल रहा था। सलूम्बर जिला घोषित होने के बाद क्षेत्र में हर्ष की लहर है। क्षेत्र के किसानों,व्यापारियों, मजदूर सहित सभी वर्गों को इसका लाभ होगा। जिले की नवीन पहचान के रूप में इसे जाना जाएगा।
- प्रहलाद पटेल, सचिव, जिला बनाओ संघर्ष समिति
-
पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा की मांग पर सीएम ने सलूम्बर को जिला घोषित करके नगर मुख्यालय के साथ क्षेत्र में विकास के नवीन आयाम की स्थापना कर दी। इससे क्षेत्र की जनता को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा।
प्रद्युमन कोर्डिया, चेयरमैन नगर पालिका
--
नगर एवं क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। रोजगार बढ़ेंगे, लोगों को सभी प्रकार के कार्यो की सुविधाएं नगर मुख्यालय पर मिलेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
अब्दुल रऊफ खां, नगर पालिका उपाध्यक्ष सलूम्बर
--

राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी सलूम्बर जिला बनने पर फैसले का स्वागत करते हैं। जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को कहीं ना कहीं रोजगार व मूलभूत सुविधाओं का लाभ होगा।

करण सिंह पंवार, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष

--

सलूम्बर जिले की घोषणा से सलूम्बर की ऐतिहासिक पहचान को और नए आयाम मिलेंगे। हाड़ी रानी का यह शहर जिला मुख्यालय होने के साथ महाराणा प्रताप की समाधि व एशिया की प्रसिद्ध जयसमंद झील भी अब इस जिले का हिस्सा होंगे।

धर्मेन्द्र शर्मा, संस्थापक सलूम्बर विकास मंच

--

जिला बनने की घोषणा से रोजगार, व्यापार एवं औद्योगिक लाभ के साथ शिक्षा के केंद्र भी स्थापित होंगे। शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

- नरेंद्र कुमार मिंडा समाजसेवी

--

क्षेत्र के विकास के साथ सुविधाएं बढ़ेगी तथा पर्यटक एवं उद्योग व्यापार भी बढ़ेगा।

तसदुक बोहरा, जिला बनाओ संघर्ष समिति सदस्य