
विवाह समारोह, ढूंढोत्सव के लिये बनेगी आचार संहिता
उदयपुर. श्री मेवाड़-वागड़ प्रांतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा का 50वां स्वर्ण जयंती समारोह लोहारिया में हुआ। जिसमें 37 गांवों के दशा नरसिंहपुरा समाज के लोगों ने भाग लिया। जनरन हाउस की बैठक में समाज सुधार के लिए कई निर्णय लिए गए।अध्यक्ष अशोक कुमार नश्नावत ने बताया कि संस्था की स्थापना 50 वर्ष पूर्व सन 1973 में प्रथम अधिवेशन के साथ लोहारिया में हुई थी। ऋषभदेव में इसका पहला चुनाव हुआ था। महासभा का केंद्रीय कार्यालय सेक्टर-14 िस्थत महासभा छात्रावास में है। महामंत्री लक्ष्मी लाल बोहरा ने बताया कि जयंती समारोह में 37 शहरों व गांवों के समाजजनों को बुलाया गया। जिसमें महासभा के पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
समारोह में 3 प्रतिभाओं युवा गौरव से पुष्पेंद्र जैन नायक-लोहारिया, युवा रत्न से आशीष सिंघवी-उदयपुर और नारी गौरव रेखा प्रकाश ठाकुरडिया-उदयपुर को उपाधि देकर अलंकृत किया गया। महासभा द्वारा प्रकाशित समाज परिवार परिचय पुस्तिका अर्पण-2022 का विमोचन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम घट यात्रा के साथ हुआ। इसमें प्रत्येक गांव का ध्वज साथ रहा। मुख्य ध्वजारोहण के साथ ही सभी पंचायतों के अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया।
------
जनरल हाउस में लिए कई निर्णय
दूसरे सत्र में जनरल हाउस में विभिन्न गांवों से आए समाज के प्रतिनिधियों एवं युवाओं ने समाज में आमूलचूल परिवर्तन लाकर राष्ट्र व व्यवसाय को नई ऊंचाइयां देने और पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया। अध्यक्ष ने बताया कि समाज में मृत्यु भोज लगभग 35 वर्षों से बंद है। अब विवाह समारोह, ढूंढ़ोत्सव आदि के लिए आदर्श आचार संहिता बनाई जाए ताकि फिजूलखर्च पर पाबंदी लगा सकें। उन्होंने समाज में व्याप्त प्री-वेडिंग की परंपरा को बंद करने की बात कही। प्रत्येक गांव, कस्बे व शहर में संस्कार पाठशाला व शिविरों का संचालन करने को कहा।
Published on:
26 Apr 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
