
दो दिवसीय नवीन मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम शुरू
उदयपुर. सेक्टर 5 उदयपुर में आचार्य कुमुद नंदी एवं मुनि आर्षकीर्ति के संघ सानिध्य में दो दिवसीय मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष गजेन्द्र भादावत ने बताया कि मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के प्रथम दिन भगवान चन्द्रप्रभु का अभिषेक, शांतिधारा और मनोकामना सिद्धि विधान किया गया। गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। इसमें धर्मसभा में मुनि आर्षकीर्ति ने कहा कि संसार के दुखों की परम्परा को मिटाने के लिए भगवान की भक्ति ही एकमात्र साधन है। इसके लिए भगवान के मंदिर का निर्माण करके इस समूची सृष्टि को सुखी बनाने का प्रयास करें।
---------
पद्म प्रभ सूरी की 93वीं जयंती मनाई
उदयपुर. श्रीमती मानबाई मुरडिया हॉस्पिटल एवं श्री भक्ति प्रेम पद्म श्वेतांबर जैन चैरिटेबल सेवा संस्थान के संस्थापक जैनाचार्य पद्मप्रभ सूरीश्वर का 93वां जन्म जयंती समारोह मनाया गया। समारोह का आगाज पार्श्व पंच कल्याणक पूजन के साथ हुआ। इसके बाद गुणानुवाद सभा हुई। इसमें गुरुदेव द्वारा मानव समाज के सर्वांगीण उत्थान पर प्रकाश डाला गया। पूजन कार्यक्रम डॉ. ललित मुरडिया परिवार एवं अन्य आयोजन कमल अग्रवाल की ओर से हुए।
Published on:
26 Apr 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
