पर्यावरण एवं जल संरक्षण में योगदान दें : आचार्य वर्धमान सागर
उदयपुरPublished: May 26, 2023 09:30:37 pm
- आचार्य ससंघ का सेक्टर-4 में हुआ मंगल प्रवेश समाज ने की आगवानी
- श्री पार्श्वनाथ मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में रहेगा सानिध्य- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने लिया आचार्य से आशीर्वाद


पर्यावरण एवं जल संरक्षण में योगदान दें : आचार्य वर्धमान सागर
उदयपुर. आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर 11 से सेक्टर 4 स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, पाद प्रक्षालन कर स्वागत किया गया।आचार्य ससंघ अलसुबह सेक्टर-11 से मेनारिया गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां समाजजनों और मंदिर कमेटी की ओर से आचार्य ससंघ की आगवानी की गई। शोभायात्रा के रूप में गाजे-बाजे के साथ आचार्य को सेक्टर-4 स्थित श्री पार्श्वनाथ मंदिर लाया गया। मंदिर के द्वार पर पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से आचार्य को अर्घ्य चढ़ाकर, पाद प्रक्षालन कर व आरती की गई।