scriptUdaipur News | ब्रह्म संस्कार शिविर में बच्चे सीख रहे पूजा पद्धति | Patrika News

ब्रह्म संस्कार शिविर में बच्चे सीख रहे पूजा पद्धति

locationउदयपुरPublished: May 26, 2023 09:37:48 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

15 दिवसीय ब्रह्म संस्कार शिविर

ब्रह्म संस्कार शिविर में बच्चे सीख रहे पूजा पद्धति
ब्रह्म संस्कार शिविर में बच्चे सीख रहे पूजा पद्धति
उदयपुर. भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाउंडेशन की ओर से सूरजपोल स्थित निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में 15 दिवसीय ब्रह्म संस्कार शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर महंत मुरली मनोहर शरण शास्त्री व भानुकुमार शास्त्री की स्मृति में लगाया गया है।
शिविर मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है। विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि ब्रह्म कर्म संस्कार शिविर में शुक्रवार को 108 शिविरार्थी उपस्थित हुए। इसमें आचार्य भगवती शंकर व्यास ने पुरुष सुक्त, गणपति मंत्र, मंत्र पुष्पांजलि तथा सप्तश्लोकी दुर्गा का अभ्यास कराया। मंजु शर्मा ने मुहूर्त की विधाओं का ज्ञान कराया, डॉ. रचना जोशी ने गीता में पतंजलि योग का अध्ययन कराया तथा पंडित सुरेन्द्र द्विवेदी ने दैनिक संध्या एवं ध्यान का प्रारंभिक ज्ञान कराया। कक्षा के बाद पंडित हरि नारायण सुखवाल ने जिज्ञासु शिविरार्थियों को धोती पहनने का अभ्यास कराया। शिविर में बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं और अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.