
सिंधी गीतों, लाडो की प्रस्तुतियों ने मोहा
उदयपुर. राजस्थान सिंधी संगत की ओर से रविवार को शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में सिंधी गायन (चट्टा भेटी) प्रतियोगिता हुई। इसमें संभाग भर से 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर समाजजन मंत्रमुग्ध हो गए और रह-रहकर तालियां गूंजती रही।
कार्यक्रम राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी एवं पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के कैलाश नेभनानी द्वारा किया गया। दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में 20 वर्ष तक के प्रतिभागी जूनियर वर्ग में एवं 21 से 50 वर्ष के प्रतिभागी सीनियर वर्ग में रहे। जूनियर वर्ग में 16 और सीनियर्स वर्ग में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रताप राय चुघ, उदयपुर की प्रमुख सिंधी पंचायतों के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी, ओमप्रकाश आहूजा, किशन वाधवानी, उमेश मनमवानी, उमेश नारा, गिरीश राजानी, भारत खत्री, सुनील खत्री, राजेश खत्री एवं मुरली राजानी ने मां सरस्वती एवं झूलेलाल भगवान को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
गायिका एवं सिंन्धी फिल्म कलाकार अनीता शिवनानी, हेमंत भागवानी एवं दुर्गेश चंदवानी, रमा खियानी प्रतियोगिता के जज रहे।प्रतियोगिता के अगले आयोजन जोधपुर, कोटा, और जयपुर में होंगे। उसके बाद फाइनल का प्रोग्राम होगा। इसमें प्रदेश के पांच शहरों के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को मौका मिलेगा। रमेश दतवानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ऐसे हुआ चयनजूनियर वर्ग के 16 प्रतिभागियों ने सिंन्धी गीत, लाडे गाए जिसमें से 11 जनों को सेकंड राउंड में चुना गया। इसके बाद 6 जनों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। उसमें से 4 जनों को फाइनलिस्ट चुना गया। इसमें प्रथम स्थान पर साक्षी रामनानी, द्वितीय स्थान पर आशना आहूजा, तीसरे स्थान पर दो जनों के बीच टाई रहा। इनमें स्वेनी विधानी एवं रीवांशी मूलचंदानी को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सीनियर्स वर्ग में 22 प्रतियोगियों में शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें 11 प्रतिभागियों को सेकंड राउंड के लिए चुना गया। तीसरे राउंड में 6 जनों का सलेक्शन हुआ। फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर भीलवाड़ा के आशीष चांदवानी, द्वितीय स्थान पर कांकरोली की टीना परियानी एवं तीसरे स्थान पर दिव्या मुखीजा को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया गया।
Published on:
18 Jun 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
