20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले

मेंगो डे पर विशेष ... बादाम, तोतापुरी और हापुस की डिमांड सबसे ज्यादा

2 min read
Google source verification
#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले

#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले

धीरेंद्र कुमार जोशी, प्रिंस चौबीसा. उदयपुर. आम फलों का ही नहीं हम मेवाड़ वालों के दिल का भी राजा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर सीजन में प्रतिदिन 100 से 125 टन आम की बिक्री यहां होती है। उदयपुर मंडी में पूरे सीजन में 9 से 10 वैरायटी के आम आते हैं। अलग-अलग समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर किस्मों की आवक यहां होती है। जो 30 से लेकर 300 रुपए प्रति किलो तक के भाव बिकते हैं। मेवाड़ में फरवरी से आम आना शुरू हो जाते हैं। जुलाई माह तक इनकी आवक जारी रहती है। वहीं अप्रेल से जून तक जमकर आम खाए जाते हैं। जानकारों के अनुसार इन छह माह में प्रतिदिन औसत 100 टन से अधिक आम उदयपुर संभाग में बेचा जाता है। ऐसे में पूरे सीजन में संभाग के लोग 18000 टन आम खा जाते हैं। मेवाड़ में सर्वाधिक बिक्री बादाम, तोतापुरी और हापुस आम की होती है। हमारे यहां आम की आवक कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, आन्द्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश से होती है।

उदयपुर में कहां से आता है कौनसा आम

1. हापुस - फरवरी से जून तक महाराष्ट्र, कर्नाटक से 2. केसर - मार्च से जून तक गुजरात से 3. तोतापुरी - फरवरी से जुलाई तक कर्नाटक, तमिलनाडु से 4. सिंदूरी - फरवरी से मई तक कर्नाटक से 5. नीलम- फरवरी से मई तक कर्नाटक, आन्द्रप्रदेश से 6. बादाम - फरवरी से मई तक कर्नाटक, केरल और आन्द्रप्रदेश से 7. लंगडा, दशहरी और चोसा - जून, जुलाई, अगस्त तक उत्तरप्रदेश से

------

उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा इनकी बिक्री

फल व्यवसायी बताते हैं कि उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा बादाम, तोतापुरी और हापुस आमों की बिक्री होती है। सीजन में इन किस्मों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश के मौसम यानि जुलाई में लंगडा, दशहरी, चोसा किस्म के आम आते हैं।

------

देसी आम के शौकीन भी कम नहीं

मेवाड़ के लोग देसी आम भी पसंद करते हैं। इनमें कुम्भलगढ़ और आसपास के गांवों से विभिन्न किस्म के आम आते हैं। इसी प्रकार बांसवाड़ा जिले से लंगडा, आम्रपाली, दशहरी किस्म के आम की आवक होती है। ------ आयोजनों में आम की लजीज डिशेज की डिमांड मेवाड़ में आम से बनी डिशेज की डिमांड बढ़ी है। विभिन्न आयोजनों में मेंगो ज्यूस, मेंगो आइसक्रीम, मेंगो श्रीखंड, मेंगो केसर लस्सी, मेंगो अफसाना, मेंगो शेक को पसंद किया जा रहा है। -टॉपिक एक्सपर्ट : सुनील कुमार करिरा, फल व्यवसायी छह माह के सीजन में अप्रेल से जून तक प्रतिदिन संभाग में 100 से 150 टन आम की खपत होती है। सीजन में त्योहार और शादियां होने पर यह मांग और बढ़ जाती है। लोग आम को एनर्जी के लिए भी खाते हैं। लोगों में कुछ भ्रांतियां भी है कि आम केमिकल से पकाए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आम को पकाने के लिए एथिलीन गैस सुरक्षित व दुनियाभर में स्वीकृत है। कैन से स्प्रे करने से 24 से 48 घंटे में फल पक जाता है। यह एक डी-ग्रीनिंग एजेंट है। जो छिलके को हरे से पीले रंग में बदलने के साथ मिठास व सुगंध को भी बरकरार रखता है।