
पद्मावती माता के जप-अनुष्ठान के साथ पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव शुरू
उदयपुर. श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड़ तीर्थ पर साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं वैराग्यपूर्णा के सानिध्य में शुक्रवार को पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव शुरू हुआ। इसके तहत पहले दिन मां पद्मावती की पूजा-अर्चना की गई।महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय महोत्सव के तहत सुबह 9.15 बजे स्व. जसवंत सिंह-राजकुमारी, सीमा, सुसीम-नीता, असीम, निष्ठा, हर्ष व राज सिंघवी की ओर से माता पद्मावती के जाप अनुष्ठान हुए। उसके बाद दोनों साध्वियों के सानिध्य में आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि विशेष महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रवचनों की श्रृंखला में साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा ने बताया कि माता पद्मावती देवी का भव्य रूप से पूजा-अर्चना करके श्रावक एवं श्राविकाएं अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। साध्वी ने बताया कि वर्तमान काल में श्री पार्श्वनाथ भगवान की अधिष्ठायी मां पद्मावती साक्षात दिव्य स्वरूपा है और इच्छिल फल को देने वाली माना है। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन ने बताया कि पंचान्ह्विका महोत्सव के तहत शनिवार को पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा-अर्चना होगी।
Published on:
06 Oct 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
