
राणा प्रतापनगर स्टेशन पर भी होगी सेकंड इंट्री
उदयपुर. राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थित पार्किंग के साथ ही फूड कोर्ट भी होगा। अमृत भारत योजना में स्टेशन पर 20 करोड़ के विकाश कार्य हो रहे हैं। इसके तहत यहां सेकंड इंट्री तैयार की जा रही है। इससे आसपास के लोगों को लाभ होगा।
रेलवे स्टेशन पर इन दिनों क्वार्टर की ओर सेकंड इंट्री का काम चल रहा है। इसमें तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। यहां भवन का बेस तैयार किया जा रहा है। नींव भरने के साथ ही कॉलम खड़े करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार नवंबर के अंत तक इस भवन के ग्राउंड फ्लोर की छत डाल दी जाएगी।
कैसे पूरा होगा काम
सेकंड इंट्री का काम जून माह में शुरू किया गया है। करार के तहत भवन को मार्च माह तक पूरा करना है। पांच माह में अब तक 20 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है। ऐसे में मार्च तक इसके पूरा होने में संदेह है।
यह होगा भवन में
इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग, वेटिंग हॉल आदि बनाए जाएंगे। फर्स्ट फ्लोर पर रेलवे का प्रशासनिक कार्यालय होगा। ऊपरी सेकंड फ्लोर पर फुड काेर्ट और दुकानें होंगी।
चौडी होगी कनेक्टिंग रोड
स्टेशन में प्रवेश के लिए सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पार्किंग भी बनाई जाएगी। इससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
सुविधाओं के साथ बढेगी यात्रियों की संख्या
राणा प्रताप नगर स्टेशन की सेकंड इंट्री शुरू होने से यहां यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। सेक्टर-3, 4, 5, आकाशवाणी कॉलोनी, कानपुर, मादड़ी, इंडस्ट्रीयल एरिया, कानपुर, कलड़वास, लकड़वास आदि क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा।
Published on:
26 Oct 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
